Ravisrinivasan Sai Kishore. (Image Source: Twitter/X)
भारत और नेपाल का 3 अक्टूबर को चीन के हांगझू में जारी एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे से सामना हुआ। इस भारत बनाम नेपाल मैच से पहले बाएं-हाथ के प्रतिभाशाली ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज Ravisrinivasan Sai Kishore को डेब्यू कैप सौंपी गई।
यह साई किशोर के लिए बेहद इमोशनल क्षण था, और फिर वह राष्ट्रगान के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए। भारत के लिए एशियन गेम्स जैसे ऐतिहासिक मंच पर डेब्यू करना और अपने देश का प्रतिनिधत्व करने का मौका पाना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं था, और साई किशोर यह मौका पाकर गौरवान्वित हो उठे।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां 26 वर्षीय रविश्रीनिवासन साई किशोर राष्ट्रगान के दौरान काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। आपको बता दें, साई किशोर ने अपने डेब्यू पर अपने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया।
यहां देखिए Ravisrinivasan Sai Kishore की वायरल तस्वीर
Sai Kishore in tears during the national anthem…!!!
He is making his International debut for India. pic.twitter.com/dBKBjR4Wgj
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2023
इस बीच, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर यशस्वी जायसवाल के शतक के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने रवि बिश्नोई (3/24), आवेश खान (3/32) और अर्शदीप सिंह (2/42) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत के नेपाल क्रिकेट टीम को (179/9) को 24 रनों से मात देकर जारी एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यहां पढ़िए: ‘धोनी को नहीं करूंगा फॉलो, अपने अंदाज से करूंगा कप्तानी’- एशियन गेम्स से पहले ऋतुराज का बड़ा बयान
साई किशोर का T20 रिकॉर्ड है काफी प्रभावशाली
आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद साई किशोर को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर खरीदा था। जिसके बाद वह आईपीएल 2021 के लिए भी CSK के साथ थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।
जिसके बाद गुजरात टाइटन्स (GT) ने उन्हें आईपीएल 2022 नीलामी में 3 करोड़ रूपये में खरीदा और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उन्हें आईपीएल 2023 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। साई किशोर ने अब तक 49 T20 मैच में 16.91 की औसत से 57 विकेट लिए हैं।