BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asian Games 2023: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक; पड़ोसी टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ

#image_title

Bangladesh Won Bronze in Asian Games. (Image Source: Twitter)

चीन के हांग्जो में जारी एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता का थर्ड-प्लेस प्लेऑफ मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आज 7 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच के विजेता को कांस्य पदक के साथ स्वदेश रवाना होना था, जबकि गोल्ड और सिल्वर के लिए अफगानिस्तान और भारत के बीच भिड़ंत जारी है।

अगर बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान थर्ड-प्लेस प्लेऑफ मैच की बात करे, तो बारिश के दो बार खलल के बाद इस मैच को पांच ओवर प्रति टीम कर दिया गया। जिसके बाद रकीबुल हसन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश को हांग्जो में पाकिस्तान के खिलाफ DLS मेथड से छह विकेट की जीत के साथ कांस्य पदक जीतने में मदद की।

बांग्लादेश ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक

बांग्लादेश को इस ऐतिहासिक जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और पाकिस्तान के सुफियान मुकीम इस टारगेट का बचाव करने में असफल रहे, क्योंकि यासिर अली ने पहली चार गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बटोर लिए, और फिर रकीबुल हसन ने चौका लगाकर कांस्य पदक के लिए मैच फिनिश कर दिया। इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 से खाली हाथ लौटना पड़ा।

यहां पढ़िए: ‘वो मेरे माता-पिता और बेस्ट फ्रेंड समायरा के लिए था’- अपने स्पेशल सेलिब्रेशन को लेकर तिलक वर्मा का खुलासा

आपको बता दें, बारिश से प्रभावित इस T20 मैच में बांग्लादेश को पांच ओवरों में 65 रन बनाने की जरूरत थी, और उन्होंने इस लक्ष्य को यादगार अंदाज में हासिल किया। इससे पहले, पाकिस्तान ने मैच के बारिश के कारण देरी से शुरू होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए थे, लेकिन पांच ओवर के बाद दूसरी बार बारिश आ गई और फिर DLS मेथड के चलते उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

Bangladesh won the bronze medal game against Pakistan in the Asian Games 2023

In the last over Pakistan needed to defend 20 runs and were unable to do so #AsianGames23 pic.twitter.com/bTKHKWLtXA

— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) October 7, 2023

BANGLADESH WON THE BRONZE MEDAL MATCH AGAINST PAKISTAN….!!!

Bangladesh needed 4 from the last ball and Rakibul hit a boundary to mark a historic win in Asian Games. pic.twitter.com/Lat9luq3o3

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2023

यहां देखिए बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान थर्ड-प्लेस प्लेऑफ मैच का संक्षिप्त स्कोर:

पहली पारी

पाकिस्तान का स्कोर- 5.0 ओवर में 48/1

पाकिस्तान का बल्लेबाजी प्रदर्शन
मिर्जा ताहिर बेग 32(18)
खुशदिल शाह 14(10)

बांग्लादेश का गेंदबाजी प्रदर्शन
रकीबुल हसन 2-12-1
रिपन मोंडोल 2-20-0

दूसरी पारी

बांग्लादेश का स्कोर- 5.0 ओवर में 65/4

बांग्लादेश का बल्लेबाजी का प्रदर्शन
यासिर अली 34(16)
अफीफ हुसैन 20(11)

पाकिस्तान का गेंदबाजी प्रदर्शन
अरशद इकबाल 2-14-3
सुफियान मुकीम 2-32-1

Exit mobile version