Skip to main content

ताजा खबर

Asian Games 2023 के लिए भारतीय टीम में हुई Akash Deep और Pooja Vastrakar की एंट्री, ये दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

Akash Deep An Pooja Vastrakar (Photo Source: Twitter)

एशियन गेम्स 2023 का मुकाबला जल्द ही खेला जाना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दो खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए  टीम इंडिया में बड़े बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव पुरुष और महिला दोनों ही टीमों में हुई है।

दरअसल एश‍ियन गेम्स की शुरुआती टीम का हिस्सा रहे शिवम मावी अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए उनकी जगह आकाश दीप को पुरुष टीम में शामिल किया गया है। वहीं महिला क्रिकेट टीम में भी बदलाव हुआ है।

महिला टीम में अंजलि सरवानी की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है

बता दें महिला टीम में अंजलि सरवानी की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है। दरअसल उनके घुटने में चोट लगने के कारण वह एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं। हालांकि, वस्त्राकर शुरू में स्टैंड बाई खिलाड़ियों के रूप में पहले से ही टीम में शामिल थी।

बता दें बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं। वहीं एशियन गेम्स की बात करें तो यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। दरअसल पुरुष और महिला दोनों टीमों के इवेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझोऊ, (चीन) में होंगे।

पुरुषों का टी20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाना है। तो वहीं महिलाओं के मैच 19-25 सितंबर तक होंगे। पुरुष टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे तो महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। वहीं इस मुकाबले में कई युवा भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप

रिज़र्व प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (मह‍िला)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर

रिज़र्व प्लेयर्स : हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक

यहां पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शार्दुल ठाकुर होंगे टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर: पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा बयान

আরো ताजा खबर

IPL 2025: ईशान किशन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बहाया करोड़ों पैसा, काव्या मारन हुई खुश

IPL 2025, Auction: Ishan Kishan & Kavya Maran (Photo Source: X)भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन...

IPL 2025 Mega Auction: वेंकटेश अय्यर की हुई घर वापसी लेकिन KKR ने खर्च की भारी भरकम रकम

Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI/IPL)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया...

IPL 2025: 9 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे अश्विन, फ्रेंचाइजी ने स्पिनर पर खर्च किए इतने करोड़

R Ashwin (Photo Source: X)आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। पहले राउंड में 12 मार्की प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई...

‘उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है’ PBKS द्वारा श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को बड़ी राशि में खरीदने के बाद टाॅम मूडी

Tom Moody (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। दुनिया की सबसे महंगी...