Sachin Tendulkar (Pic Source-twitter)
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) का बोलबाला रहा। दरअसल बीते सोमवार (25 September) को खेले गए भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार जीत दर्ज की। ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि पहली बार गोल्ड मेडल (Gold Medal) भी जीता। भारत का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा।
दरअसल फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ साथ पूरे देश के लिए ये गर्व और सम्मान का पल रहा। वहीं महिला टीम की इस खास उपलब्धि पर उन्हें पूरे देश से बधाईयां मिल रही हैं।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्यों ने महिला टीम को बधाई दी
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्यों ने भी टीम इंडिया को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। शिखर धवन, हरभजन सिंह, VVS Laxman, सुरेश रैना आदि कई खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की। वहीं मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) नाम से पहचाने जाने वाले दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय महिला टीम को बधाई दी और जमकर तारीफ भी की।
दरअसल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X (Twitter) के जरिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि, हमारी महिला क्रिकेट टीम द्वारा क्या शानदार उपलब्धि है! एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना एक असाधारण उपलब्धि है। आप सब और अधिक ऊंचाइयों को हासिल करती रहो।
What a remarkable achievement by our Women’s Cricket Team! Winning gold🥇at the Asian Games is an extraordinary feat. Continue to soar to greater heights! 🇮🇳 #AsianGames pic.twitter.com/2Jv2xLaOZ5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 25, 2023
वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी महिला टीम को बधाई देते हुए लिखा कि, एशियन गेम्स में भारत को क्रिकेट में पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने के लिए @BCCIWomen को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए स्टैंडिंग ओवेशन। आपकी प्रतिभा और टीम वर्क ने पूरे देश को बेहद गर्व से भर दिया है।
Heartiest congratulations to @BCCIWomen for creating history with India’s first Gold 🥇 in Cricket at #AsianGames! A standing ovation to all the players for their exceptional achievement. Your talent and teamwork have filled the entire nation with immense pride. pic.twitter.com/sXCOWGJixi
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 25, 2023
यहां पढ़ें: अपनी बहन के जन्मदिन पर Rishab Pant ने दिया खास सरप्राइज, वायरल हुआ पोस्ट