Aakash Chopra And Arshdeep Singh (Photo Source: Twitter)
BCCI ने इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं भी बने हैं। वहीं टीम की घोषणा के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसपर अपनी राय दी है।
बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय टीम के चयन पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने अर्शदीप सिंह के चयन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने अर्शदीप सिंह को ऐसा खिलाड़ी बताया है जो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप खेल सकता है। बता दें अर्शदीप सिंह को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
बता दें आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे आश्चर्य लगा कि अर्शदीप सिंह का नाम इस टीम में शामिल है। दरअसल मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि चयनकर्ता वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में टी-20 के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया।
अब आप एशिया कप के लिए अर्शदीप सिंह के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अब आप एशिया कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं और आप पहले ही उन्हें विश्व कप की सूची से बाहर कर रहे हैं। आखिर हुआ क्या है? दरअसल जब मैं अर्शदीप सिंह को देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि इसमें बहुत बड़ी बात है, वह लंबी रेस का खिलाड़ी है और वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकता है लेकिन उन्होंने उसे टीम में फिलहाल नहीं रखा है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, हो सकता है कि आप सोच रहे हों कि बुमराह, शमी और हर खिलाड़ी वहां फिट होगा। बुमराह, शमी, सिराज लेकिन फिर चौथा कौन होगा? यह एक प्रश्न बना हुआ है। अर्शदीप या मुकेश कुमार वहां हो सकते थे लेकिन वे वहां नहीं हैं। तो क्या उमरान मलिक वह खिलाड़ी हैं जिनके बारे में भारतीय टीम सोच रही है क्योंकि आपको चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत तो पड़ने वाली है।
यहां पढ़ें: Duleep Trophy 2023 Final: बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ जोन ने जीती दिलीप ट्राॅफी, वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया