BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup Final 2023: सिराज की शानदार प्रदर्शन के फैन हुए पाकिस्तानी गेंदबाज, जमकर कर रहे हैं उनकी तारीफ

Asia Cup Final 2023 सिराज की शानदार प्रदर्शन के फैन हुए पाकिस्तानी गेंदबाज जमकर कर रहे हैं उनकी तारीफ

#image_title

India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 का फाइनल आज कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो अभी तक सही साबित होता हुआ नहीं दिखा है। इस मुकाबले में अब तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, खासकर मोहम्मद सिराज ने।

इस मैच की शुरुआत धमाकेदार रही और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दूसरी ओर, श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उन्होंने अपने पहले छह विकेट सिर्फ़ 12 रन के स्कोर पर खो दिए।

आपको बता दें कि इस मैच में विकेट लेने की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की, उन्होंने सबसे पहले कुसल परेरा को आउट किया। उसके बाद सिराज ने अपने अगले ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहश-नहश कर दिया। लगातार लगे इन झटकों से श्रीलंका की टीम कभी भी उबर नहीं पाई और अंत में 50 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी की एशिया कप की तारीफ

मैच में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी को देख कई पूर्व क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की। इसी कड़ी में पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने X पर उनकी तारीफ की। सिराज के अविश्वसनीय गेंदबाजी प्रदर्शन से पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली और कामरान अकमल काफी प्रभावित किया।

हसन अली ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा कि, मोहम्मद सिराज को सलाम। वहीं, कामरान अकमल ने भी लिखा, “मोहम्मद सिराज की अविश्वसनीय गेंदबाजी… उनके 4 ओवर में 5 विकेट। क्या अद्भुत गेंदबाज है👏🏻👏🏻”

यहां देखिए दोनों खिलाड़ियों का पोस्ट

Take a bow Mohammad Siraj 👏🏼 #AsiaCup #INDvSL

— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) September 17, 2023

Take a bow Mohammad Siraj 👏🏼 #AsiaCup #INDvSL

— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) September 17, 2023

वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंका ने भारत के सामने 51 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के 31 रन बना चुकी है और भारत एक और एशिया कप का खिताब जीतने से महज 20 रन दूर है।

यह भी पढ़ें: Anushka भाभी की इंस्टा स्टोरी देखी क्या मोहम्मद सिराज के लिए?

Exit mobile version