Shardul Thakur. (Image Source: Twitter)
एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला इस समय भारत और नेपाल के बीच कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस भारत बनाम नेपाल एशिया कप 2023 मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही, जिसके चलते टीम सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का शिकार हो रही है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल के तीन बेहद आसान कैच गंवा दिए, नतीजन टीम पर दवाब बनता चल गया, उधर विरोधी टीम का स्कोर बोर्ड पर बढ़त गया। आपको बता दें, श्रेयस अय्यर ने मैच के पहले ही ओवर में एक कैच ड्राप किया, जबकि विराट कोहली, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माना जाता है, ने अगले ही ओवर में एक और कैच टपका दिया।
SRH ने की Shardul Thakur की तारीफ
सिर्फ इतना ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक कैच गिरा दिया, जिसके कारण विकेट की तलाश तेज हो गई। खैर, भारतीय ऑलराउंडर Shardul Thakur अपनी टीम को पहला विकेट दिलाने में कामयाब हुए। शार्दुल ठाकुर ने पिछले कुछ वर्षों में मैच में महत्वपूर्ण मोड़ पर टीम को सफलता दिलाने के लिए अपना नाम बनाया है, और एक बार फिर उन्होंने नेपाल के खिलाफ अपना जलवा दिखाया।
जब IND vs PAK मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर से ऐसी ही एक उम्मीद से गेंद सौंपी। फिर क्या था, लॉर्ड ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में कुशल भुरटेल का विकेट लिया, जो भारत के लिए बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे। स्टार ऑलराउंडर के विकेट लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने X पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह शार्दुल ही थे, जो भारत को सफलता दिला सकते थे।
यहां पढ़िए: Virat ने पहले बीच मैच कैच टपकाया, फिर फैन्स के लिए नेपाली गाने पर ठुमका भी लगाया
आपको बता दें, बारिश के कारण मैच रुकने से पहले नेपाल का स्कोर 134/5 था, जहां रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि ठाकुर और सिराज के हाथ एक-एक सफलता लगी।
यहां देखिए शार्दुल ठाकुर के लिए SRH का ट्वीट –
Oh Lord! It had to be you! 🙌
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 4, 2023
यहां देखिए कैसे लार्ड ठाकुर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई:
Shardul Thakur – the golden arm of team India.
Always picks up crucial wickets and breaks the partnership! pic.twitter.com/qHaX9JRthU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2023