Dunith Wellalage and Carlos Brathwaite. (Image Source: ICC)
भारत और श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को कोलंबो में खेला गया एशिया कप 2023 का सुपर फोर मुकाबला इस समय खूब सुर्खियों में हैं, और इसका क्रेडिट 20 वर्षीय स्पिनर Dunith Wellalage को जाता है। टीम इंडिया ने भले ही इस रोमांचक सुपर फोर मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 41 रनों से मात देकर जारी एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली हो, लेकिन हर तरफ केवल डुनिथ वेलालेग की चर्चा हो रही है।
श्रीलंका के इस 20 वर्षीय स्पिनर के आगे भारतीय क्रिकेट टीम के सभी धुरंधरों को घुटने टेकने पड़े। डुनिथ वेलालेग ने इस सुपर फोर मैच में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को चित कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया।
खैर, वेलालेग बल्ले के साथ भी 42* रनों का योगदान देने के बावजूद श्रीलंका टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिल जीत लिए, और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच, क्या आप जानते हैं कि डुनिथ वेलालेग ने किस मंच पर सभी का ध्यान आकर्षित किया था?
Dunith Wellalage को लेकर Carlos Brathwaite ने की थी बड़ी भविष्यवाणी
जिस मंच पर विराट कोहली, केन विलियमसन और टिम साउथी जैसे खिलाड़ियों ने दुनिया को पहली बार अपना जलवा दिखाया था, उसी मंच पर डुनिथ वेलालेग ने क्रिकेट जगत को अपनी प्रतिभा दिखाई थी, और वो आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप था। वेलालेग ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व करते हुए 17 विकेट लिए थे, और टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर Carlos Brathwaite ने बाएं-हाथ के स्पिनर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की थी।
दरअसल, भारत के खिलाफ वेलालेग के शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जहां Carlos Brathwaite ने श्रीलंकाई स्टार के जल्द दुनिया को हैरान करने की भविष्यवाणी की थी। Carlos Brathwaite ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कमेंट्री में कहा था: “डुनिथ वेलालेग। इस नाम को सुनो। इस नाम को याद रखो। यह एक ऐसा नाम है, जिसे हम आने वाले कई वर्षों तक सुनेंगे। वह एक बेहद शानदार क्रिकेटर बनने जा रहा है।”
यहां देखिए Carlos Brathwaite का वो वायरल वीडियो –
A post shared by ICC (@icc)