BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup 2023, IND vs NEP Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

#image_title

IND vs NEP (Photo Source: Asian Cricket Council)

IND vs NEP Dream 11 Prediction: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत (India) का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल (Nepal) के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नेपाल को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 238 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बोर्ड पर लगाए थे, नेपाल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं बात टीम इंडिया की करें तो, भारत-पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश के चलते रद्द पर समाप्त हुआ।

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इशान किशन ने (82 रन) और हार्दिक पांड्या ने (87 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। भारत के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। लेकिन भारत को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।

(IND vs PAK) मैच जानकारी (Match Details):

मैच- भारत बनाम नेपाल

दिन और समय– 4 सितंबर, दोपहर 3 बजे

जगह- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले

मौसम का हाल- बारिश की संभावना

लाइव स्ट्रीमिंग– स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कौन जीत सकता है मैच- भारत

(IND vs PAK) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है। मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना खेल दिखाते हुए नजर आएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 रन है। इस पिच पर चेज करने वाली टीम ने अब तक ज्यादा मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का विनिंग प्रतिशत 60 है। जिसके चलते इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

(IND vs PAK) भारत बनाम नेपाल (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

भारत और नेपाल के बीच अब तक एक भी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।

(IND vs PAK) भारत बनाम पाकिस्तान (Full Squad) फुल स्क्वॉड:

भारत (India):

इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी

नेपाल (Nepal):

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद

(IND vs PAK) भारत बनाम नेपाल (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

भारत (India):

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

नेपाल (Nepal):

कुशाल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पोडैल (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह, कुशल मल्ला, गुलशन झा, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी

यहां देखें- India (IND) vs Nepal (NEP) Live Score

(India vs Nepal Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(IND vs NEP Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

इशान किशन:

इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे में यह इशान किशन की लगातार चौथी अर्धशतकीय पारी थी। इशान किशन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(IND vs NEP Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:

जसप्रीत बुमराह:

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने का मौका तो नहीं मिला। लेकिन नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(IND vs NEP Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

भारत-नेपाल के बीच मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी।

Exit mobile version