Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2023 : 5 IPL स्टार्स जो भारतीय टीम में नहीं किए गए शामिल

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

एशिया कप का 16वां संस्करण कल यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। हालांकि, टीम में  युजवेंद्र चहल का चयन न होना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। वहीं कुछ खिलाड़ियों को उनके आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में चुना गया। इस लेख में हम ऐसे पांच खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद एशिया कप के लिए नहीं चुने गए।

5. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)चेन्नई के स्टार बल्लेबाज के लिए आईपीएल का 2023 सीजन शानदार रहा। उन्होंने 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई की बल्लेबाजी की कमान संभाली। वह पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप टीम में चुने का अनुमान था, लेकिन वह बाहर रहे। बहरहाल, वह एशियन गेम्स में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।

4. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

Varun Chakravarthy (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाईट राइडर्स का यह गेंदबाज पहले ही भारत के लिए टी-20 प्रारूप में डेब्यू कर चुका है। हालांकि, वनडे डेब्यू का उन्हें इंतजार है। T20I डेब्यू के बाद से उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के रूप में देखा जाने लगा था, लेकिन आईपीएल के कुछ संस्करण में वह फ्लॉप रहे, जिसके बाद वह चयनकर्ताओं की नजर से ओझल हो गए। मगर आईपीएल 2023 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी विविधता दिखाई। इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट लिए।

3. शिवम दुबे (Shivam Dube)

Shivam Dube. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने पुराने खोए हुए फॉर्म को हासिल किया। उनमें से एक शिवम दुबे भी थे। शिवम ने इस सीजन 14 पारियों में लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन बनाए। वह मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वनडे प्रारूप के लिए वह एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। चार साल पहले वह भारतीय जर्सी में दिखे थे, लेकिन इसके बाद से वह बाहर ही चल रहे हैं।

2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

Yashasvi Jaiswal. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में उनके चयन पर सोचने को मजबूर किया। आईपीएल 2023 में जायसवाल ने राजस्थान के लिए 625 रन बनाए। उन्होंने ये सभी रन ओपनिंग करते हुए बनाए। इसलिए धवन की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम में चुना जा सकता था।

1. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

स्टार स्पिनर को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली। इसे देख सभी काफी हैरान रह गए, क्योंकि उनके फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा था कि वह टीम में शामिल किए जाएंगे। एशिया कप से बाहर होने के बाद कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि वह वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर हो सकते हैं। आईपीएल के 2023 संस्करण में चहल ने 14 मैचों में 21 विकेट लिए। टीम मैनेजमेंट भारतीय बल्लेबाजी में और गहराई चाहता था और इस वजह से चहल को ड्रॉप कर दिया गया।

আরো ताजा खबर

‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट को पर्याप्त चैंपियन दे सकें’ 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को लेकर संजू सैमसन

Vaibhav Suryavanshi and Sanju samson (Image Credit- Twitter X)पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में, जब राजस्थान राॅयल्स ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav...

22 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)1) भारत के खिलाफ ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस...

Social Media Trends: जाने 22 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsइंग्लैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा की है। वनडे टीम में जो रूट की वापसी हो रही है, जो...

IND-W vs WI-W: शतक बनाने से सिर्फ 9 रन से चूकी स्मृति मंधाना, भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND-W vs WI-W (Image Credit- Twitter X)IND-W vs WI-W 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच, आज 22...