BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup 2023, 2nd Match, SL vs BAN: खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के स्टैट्स प्रीव्यू और आगामी उपलब्धियों पर डालिए एक नजर

#image_title

Dasun Shanaka and Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)

बहुप्रतीक्षित Asia Cup 2023 का आगाज आज यानी 30 अगस्त को मुल्तान में हो चुका है। एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल पहली बार आमने-सामने है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सह-मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 31 अगस्त को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

इस समय श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमें कमजोर है और इसका कारण उनके प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना है। एक तरफ जहां श्रीलंका क्रिकेट टीम दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका और स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के बिना है, तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट टीम तमीम इक़बाल और लिटन दास जैसे प्लेयर्स के बिना खेलेगी।

इसके बावजूद श्रीलंका टीम वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश पर हमेशा से हावी रही है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 31 अगस्त को खेले जाने वाले मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी। इस मैच से पहले कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों और रिकॉर्ड पर नजर डालिए।

यहां बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के दूसरे मैच से पहले कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों और नंबर्स पर डालिए एक नजर:

हेड-टू-हेड

बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों टीमें ODI क्रिकेट में 51 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और इस दौरान श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से हावी रही है। श्रीलंका ने 40 ODI मैचों में जीत दर्ज की, वहीं बांग्लादेश ने केवल 9 मैच जीते हैं, जबकि बाकी के दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

4 – शाकिब अल हसन (46) को ODI क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए 4 और छक्कों की जरूरत है।

2 – मुस्तफिजुर रहमान (148) को ODI क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए अब केवक 2 विकेट चाहिए।

55 – कुसल मेंडिस (2945) को ODI क्रिकेट में 3000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 55 रनों की जरूरत है।

6 – कुसल मेंडिस (294) को ODI क्रिकेट में 300 चौके पूरे करने के लिए केवल 6 चौकों की जरूरत है।

92 – कुसल परेरा (5908) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए अब केवल 92 रन चाहिए हैं।

3 – कुसल परेरा (47) को ODI क्रिकेट में 50 कैच पूरे करने के लिए तीन कैचों की आवश्यकता हैं।

5 – सदीरा समरविक्रमा (45) को ODI क्रिकेट में 50 चौके पूरे करने के लिए पांच चौकों की जरूरत है।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: टूर्नामेंट में खेलने वाले पांच सबसे युवा खिलाड़ी

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश का स्क्वॉड:

बांग्लादेश- नईम शेख, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हर्दोय, अफिफ होसेन, हसन महमुद, मेहंदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका- पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डि सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुशन हेमंथ, महिश तीक्षणा, मथिशा पथिराना, प्रमोद मदुशन

Exit mobile version