Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2023: सुपर 4 स्टेज के मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

Asia Cup 2023: सुपर 4 स्टेज के मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज शुरू होने से पहले बांग्लादेशी टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि लिटन बीमारी की वजह टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। हालांकि, मेडिकल स्टाफ से मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद, वह मंगलवार, 5 सितंबर को अपनी टीम के साथ जुड़े।

उनके चयन के बाद, बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता, मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि लिटन को टीम में कई चोटिल खिलाड़ियों के होने की वजह से टीम में शामिल किया गया था। बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को अफगानिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई, जबकि मेहदी हसन मिराज को उंगली में ऐंठन का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, मुस्तफिजुर रहमान को श्रीलंका के खिलाफ परेशानी हुई और वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, “एशिया कप के दौरान खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय हैं और टीम प्रबंधन को सुपर-4 में जाने के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत महसूस हुई, हमें लिटन के स्वास्थ्य के संबंध में बीसीबी मेडिकल टीम की मंजूरी मिल गई है और हमने उसे पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है।

अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश सुपर फोर चरण में पहुंचा

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें तो टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उनकी टीम को अगले मैच में अफगानिस्तान का सामना करना पड़ा और वहां उन्होंने शानदार वापसी की। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया. मेहदी हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने शानदार शतक बनाकर टीम को बोर्ड पर 334 रन बनाने में मदद की।

इसके अलावा, टारगेट का बचाव करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज ने अफगानिस्तान को सिर्फ 245 रनों पर समेट दिया। इसी तरह 89 रनों से जीत दर्ज करने के बाद, बांग्लादेश प्रतियोगिता के सुपर 4 चरण में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगा। इसके अलावा, लिटन दास की वापसी से टीम अपनी बल्लेबाजी को और भी मजबूत कर लेगी।

আরো ताजा खबर

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का...

गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी...

‘कोंस्टास वाली घटना के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए’ पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली अजीब मांग

Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई। हाई वोल्टेज सीरीज को इस बार ऑस्ट्रेलिया...

अचानक एक क्रेजी फैन पड़ा Yuvraj Singh के पैरों में, तो सिक्सर किंग ने दिया मजेदार जवाब

Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)Yuvraj Singh जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे तो वो अपनी ही मस्ती में मस्त रहते थे, वहीं आज भी उनका अंदाज बिल्कुल वैसा ही है। जिसका...