Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Asia Cup 2023 के आगाज में अब मुश्किल से 24 घंटे का समय रह गया है, और ऐसे में सभी प्रतिभागी छह टीमें अपनी-अपनी तैयारी को फाइनल टच देते हुए नजर आ रही है। एक तरफ जहां पाकिस्तान और नेपाल 30 अगस्त को मुल्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग XI तय करने में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम फाइनल कर ली है।
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने 29 अगस्त को आगामी एशिया कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय Sri Lanka Cricket Team की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, एशिया कप में भाग लेने वाली पांच टीमों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी, लेकिन सह-मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने उनके कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ के कोरोना संक्रमित होने के कारण देरी से टीम का ऐलान किया है।
Asia Cup 2023 के लिए Sri Lanka Cricket Team का हुआ ऐलान
इस बीच, श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने आगामी एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 31 अगस्त को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करेगी। खैर, चोटों के कारण श्रीलंका के कई प्रमुख खिलाड़ी एशिया कप 2023 से चूकेंगे, जिनमें वानिंदु हसरंगा शामिल है, और अब इस युवा टीम को तगड़ा प्रदर्शन करना होगा, अगर वे अपना खिताब बचाना चाहते हैं।
यहां पढ़िए: एशिया कप 2023 में सभी 6 टीमों की 1-1 कमी के बारे में जाने यहां
आपको बता दें, श्रीलंका ने अपने 2023 एशिया कप स्क्वॉड में दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को शामिल किया है, जबकि उनके पास कप्तान दसुन शनाका, दुनिथ वेलालेग और धनंजय डी सिल्वा के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं। वहीं महेश तीक्षणा स्पिन डिपार्टमेंट का नेतृत्व करेंगे, जबकि मथीशा पथिराना तेज गेंदबाकि अटैक का मोर्चा संभालेंगे। श्रीलंका के पास सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका विकेटकीपिंग विकल्प है।
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड:
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, दुनिथ वेलालेग, मथीशा पथिराना, कसुन रजिथा, दुशन हेमंथ, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन
Sri Lanka unveils its powerhouse squad for the Asia Cup 2023! 🇱🇰🏆 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/duAXDfQyFQ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 29, 2023