Shaheen Shah Afridi (Pic Source-Twitter)
एशिया कप 2023 की शुरुआत आज यानी 30 अगस्त से हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जा रहा है।
पाकिस्तान ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट होकर 342 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 14 चौके और चार चाको की मदद से 151 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद में 11 चौके और चार चाको की मदद से 109 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली।
बता दें, पाकिस्तान टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और उनके दोनों ओपनर महज 25 रन पर आउट हो गए थे। फखर ज़मान ने इस मैच में 20 गेंद में तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए जबकि इमाम उल हक मात्र 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंद में छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए।
जवाब में नेपाल टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है और उन्होंने महज दो ओवर के भीतर ही अपने महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की ओर से शानदार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने नेपाल की पारी के पहले ही ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख और टीम के कप्तान रोहित पौडेल को वापस पवेलियन की राह दिखाई।
एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की ओर से कुशल भुर्तल ने पारी की पहले ही गेंद चौका जड़ा। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर भी चौका मारा। तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया इसके बाद आसिफ शेख ने इस ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर वापस रोहित को स्ट्राइक दी। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए रोहित को वापस पवेलियन की राह दिखाई।
नेपाल के इस खिलाड़ी ने इस मुकाबले में मात्र चार गेंद में दो चौकों की मदद से 8 रन ही बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित पौडेल भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र पहली गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए। इस तरह शाहीन शाह अफरीदी ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी के लिए बुरी बात यह थी कि वो इस मैच में अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए।
शाहीन शाह अफरीदी ने इस मुकाबले में अपनी टीम को गेंदबाजी से काफी अच्छी शुरुआत दी है। अब बाकी खिलाड़ियों को भी अपना काम बखूबी से निभाना होगा। नेपाल को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 343 रन बनाने होंगे।
Nepali Batsmen in front of Pakistani Bowlers 😹😹😹#PAKvNEP #NEPvsPAK #NEPvPAK #PAKvsNEP #ShaheenAfridi pic.twitter.com/ohaTytUkGg
— Bingo Bhai (@Bingo_Bhai) August 30, 2023
Nepal : 46/3 ( 9/50 ov ) vs Pak ( 342/6 )
Aarif Sheikh : 14* ( 21 ) , 3 Fours
Sompal Kami : 14* ( 23 ) , 2 Fours
Shaheen Afridi : 5-0-27-2
Naseem Shah : 4-0-16-1#AsiaCup2023 #PAKvNEP
— WicketNepal (@WicketNepal) August 30, 2023
Shaheen Swing in his First Over🔥💯.#ShaheenAfridi #PAKvNEP #AsiaCup2023 pic.twitter.com/KI8qGhY694
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) August 30, 2023
What makes Shaheen Afridi special is his ability to go real full with the new ball, when it that full and swings late it becomes virtually impossible for the batter to negotiate.. #AsiaCup2023
— ѕαм (@YD_SAM_97) August 30, 2023
Shaheen 🥵❤️#AsiaCup2023 #NEPvsPAK #AsiaCup #ShaheenAfridi pic.twitter.com/hkQXIn3ykc
— Haris Ali (@harisalioO7) August 30, 2023
Fiiiiiiiiiiiireeee hai 🧨🙌🏻😌#ShaheenAfridi #PAKvNEP #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Bi0mHM6jvw
— Md Zishan Alam (@izishan7) August 30, 2023
#ShaheenAfridi The Beast 🔥🔥 @iShaheenAfridi #PAKvNEP pic.twitter.com/FH3KZadnPH
— Shakti ➐ 🇮🇳 (@shakti_sam1) August 30, 2023
Now the Indian players watching Shaheen Afridi and Naseem Shah taking wickets in their first over. Can’t wait for September 2 in Kandy 🔥🔥 #AsiaCup2023 #AsiaCup
— MehaR_SaghiR (@MehaR_SaghiR) August 30, 2023
Nepali batsman to Shaheen and Naseem.#AsiaCup2023 #PAKvNEP #ShaheenAfridi pic.twitter.com/3xwH3zM3Z7
— Shashank Singh (@RccShashank) August 30, 2023
Believe me everything is temporary but Shaheen Shah Afridi’s early wickets are permanent 😃🔥♥️ #Eagle 🦅 #ShaheenAfridi 😍
— Eagle Shaheen Shah Afridi Army (@ShahGee96647539) August 30, 2023