Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)
Asia Cup 2023 में आज भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन बारिश के कारण भारत को नया टारगेट 23 ओवरों में 145 रनों का मिला है। इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ।
इस वीडियो में कुछ फैन्स के नारेबाजी करने पर गंभीर को अश्लील इशारा करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। अब इस वीडियो पर गौतम गंभीर ने बयान जारी किया है। आइए देखें उन्होंने अपने बयान में क्या कहा है?
वायरल वीडियो को लेकर गंभीर ने दिया बयान
एशिया कप 2023 के दौरान अपने हालिया वायरल वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है उसमें कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि लोग जो दिखाना चाहते हैं वही दिखाते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘वायरल हुए वीडियो की सच्चाई ये है अगर आप भारत विरोधी नारे लगाते हैं और कश्मीर के बारे में बोलते हैं तो आपके सामने वाला व्यक्ति स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया देगा। वहां 2-3 पाकिस्तानी थे जो भारत विरोधी बातें और कश्मीर पर कुछ नारे लगा रहे थे। तो, यह मेरा स्वाभाविक प्रतिक्रिया था। मैं अपने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता। तो, यह मेरी प्रतिक्रिया थी..’
#WATCH Kandy, Sri Lanka