IND VS NEPAL (Pic Source-Twitter)
2 जून को भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों ही टीमों को इस मैच में एक-एक अंक मिले। हालांकि अब भारतीय टीम को एशिया कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलना है।
यह मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और नेपाल में जो भी टीम मैच में जीत दर्ज करेगी वो इस टूर्नामेंट के सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी। नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए थे। एक समय भारतीय टीम के शुरुआती चार विकेट मात्र 66 रन पर ही गिर गए थे। हालांकि इसके बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने 138 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट होकर 342 रन बनाए थे। जवाब में नेपाल 104 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत और नेपाल दोनों ही टीमों को आगामी मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है।
पिच के बारे में जाने यहां:
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 2 साल में ऐसा देखा गया है कि टीमों ने आराम से 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। भारत और पाकिस्तान मैच से पहले दो मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीते हैं। हालांकि जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी चुनना पसंद करेगा और विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाने को दिखेगा।
भारत और नेपाल की संभावित प्लेइंग XI:
भारत:
भारतीय टीम की बात की जाए तो वो अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम यही दुआ करेंगी कि उनके टॉप के चार खिलाड़ी इस बार अच्छी बल्लेबाजी करें और विरोधी टीम के ऊपर शुरुआत से ही दबाव बनाए। जसप्रीत बुमराह के वापसी करने के बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइनअप पहले से और भी मजबूत हो गई है। मोहम्मद सिराज भी नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
नेपाल:
पाकिस्तान के खिलाफ नेपाल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कुशल मल्ला जिन्होंने ACC पुरुष प्रीमियर कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे उन्हें भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की बेहद जरूरत है। कप्तान रोहित को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। शानदार स्पिनर संदीप लामिछाने के ऊपर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में काफी बड़ा जिम्मा होगा।
नेपाल की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।
भारत बनाम नेपाल ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल:
मैच का समय: दिन के 3:00 बजे (भारतीय समय के अनुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+ हॉटस्टार और वेबसाइट
मुकाबले की बात की जाए तो भारत नेपाल के खिलाफ इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकता है।