Virat Kohli. (Image Source: BCCI X)
Virat Kohli ने एक बार फिर अपनी पसंदीदा विरोधी टीम पाकिस्तान के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विराट कोहली ने कोलंबो में खेले गए जारी एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में 94 गेंद में नाबाद 122 रनों की तूफानी पारी खेल कर प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि वह 12 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच के लिए तैयार है। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा टेस्ट क्रिकेट खेलने से उन्हें लगातार तीसरे दिन मैच खेलने में मदद मिलेगी।
दरअसल, बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच 10 सितंबर को संभव नहीं हो पाया, और ये रिजर्व डे पर यानी कल 11 सितंबर को खेला गया, जिसके कारण खिलाड़ियों को 24 घंटे भी आराम किए बिना श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ने मैदान में उतरना होगा।
मुझे अपनी रिकवरी का ध्यान रखना होगा: Virat Kohli
विराट कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैंने अपनी इस पारी के दौरान खुद को काफी पुश किया और मैं अपने प्रदर्शन से खुश था, लेकिन मैं ये भी सोच रहा था कि मुझे कल दोपहर 3 बजे भी खेलना होगा। मेरे 15 साल के करियर में यह पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ करने जा रहा हूं।
ये तो अच्छा है कि हम टेस्ट क्रिकेटर हैं, इसलिए हम जानते हैं कि अगले दिन वापस कैसे आना है और कैसे खेलना है। सच कहूं तो रिकवरी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस मैच में बहुत उमस थी। मैं नवंबर में 35 साल का हो जाऊंगा, इसलिए मुझे अपनी रिकवरी का ध्यान रखना होगा।”
यहां देखिए भारत बनाम श्रीलंका सुपर फोर मैच के लिए टीमें –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका: पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलागले, महिश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना