Sanjay Bangar and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने इस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि विराट कोहली 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ अपने गेम प्लान की भी योजना बना ली है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हारिस राउफ के खिलाफ एक ऐसा शॉट खेला था जो अभी तक क्रिकेट फैंस को याद है। अब 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी विराट कोहली को बड़ी पारी खेली होगी।
संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘गेम प्लान’ पर बताया कि, ‘हां! विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तब विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक पारी खेली थी और हारिस राउफ के खिलाफ खेला गया शॉट सभी क्रिकेट प्रशंसकों को काफी लंबे समय तक याद रहेगा।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘वो इस मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। वो आराम से समय लेकर बड़ा शॉट्स खेल रहे है। शाहीन शाह अफरीदी की गेंद काफी देर में स्विंग होती है और यह बात विराट को काफी अच्छी तरह से पता है।’
स्पिनर्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे विराट कोहली: संजय बांगर
संजय बांगर ने आगे कहा कि, ‘स्पिनर्स के खिलाफ उनका रन बनाने का तरीका काफी अलग है। शादाब खान के खिलाफ वो बैक फुट पर अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे और मोहम्मद नवाज के खिलाफ वो कड़ा प्रहार करना चाहेंगे।’
एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस समय पाकिस्तान टीम भी काफी अच्छे फॉर्म में है। अब देखना यह है कि भारत के खिलाफ वो कैसा प्रदर्शन करती है।