BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की

#image_title

Pakistan Cricket Team. (Image Source: PCB Twitter)

एशिया कप 2023 में 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सुपर 4 का मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान ने ग्रुप A में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बांग्लादेश की बात की जाए तो उनको श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन अफगानिस्तान को उन्होंने मात दी। दोनों ही टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो चुकी है।

अब इन दोनों के बीच 6 सितंबर को शानदार मुकाबला खेला जाएगा। इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद इस टीम में सिर्फ एक ही बदलाव देखा गया है। मोहम्मद नवाज की जगह फहीम अशरफ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए यह रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, इमाम उल हक, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ।

Our playing XI for the Super 4 match against Bangladesh 🇵🇰💪#AsiaCup2023 #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/kEfGMsvsgr

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 5, 2023

पाकिस्तान टीम ने अपने घर में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अब यहां से दोनों टीमों के लिए मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हो गया है।

बांग्लादेश भी इस मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अब देखना यह है कि कौनसी टीम सुपर 4 के इस मैच को अपने नाम करती है। इन दोनों टीमों के अलावा भारत ने भी सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने नेपाल को 10 विकेट से करारी मात दी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार मुकाबले का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Exit mobile version