India-Pakistan (Photo Source: Twitter)
एशिया कप का आयोजन इस साल ही होना है। जिसको लेकर वेन्यू जारी कर दिया गया है। बता दें एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी बहस छिड़ी हुई थी। दरअसल BCCI एशिया कप के लिए टीम भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता था वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाक टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी।
हालांकि इस बीच एशिया कप के लिए शेडूयल भी सामने आ गया है। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तान में नहीं बल्कि श्रीलंका में खेला जाएगा। दरअसल इस बात की जानकारी IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने दी है।
बता दें अरुण धूमल ने बताया है कि, BCCI सचिव जय शाह और PCB हेड जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को लेकर मुलाकात हुई थी और बातचीत हुई थी। जिसके बाद यह तय किया गया कि, भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी।
भारत-पाक टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा- अरुण धूमल
बता दें The Times of India को दिए इंटरव्यू में अरुण धूमल ने कहा कि, जय शाह और PCB हेड जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए एक ऑफिसियल मुलाकात हुई थी। एशिया कप 2023 में लीग चरण के 4 मैच पाकिस्तान में ही होंगे और फिर इसके बाद श्रीलंका में बाकी के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले 2 मैच भी शामिल हैं। वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ना तो भारत की टीम वहां का दौरा कर रही और ना ही सचिव जय शाह पाकिस्तान का दौरा करेंगे। दरअसल यह मुलाकात सिर्फ एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए की गई है। बता दें एशिया कप का आगाज 31 अगस्त से पाकिस्तान में होगा लेकिन इसका फाइनल मैच सितम्बर 17 को श्रीलंका में खेला जाएगा।