Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तनातनी के बीच, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप 2023 को हाइब्रिड माॅडल में कराने का फैसला किया है। बता दें कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि बीते समय में एशियन क्रिकेट काउंसिल की दुबई में हुई बैठक में पीसीबी ने एशिया कप 2023 को लेकर एक हाइब्रिड माॅडल पेश किया था, जिसमें पीसीबी ने भारत के मैचों को यूएई में कराने का माॅडल पेश किया था।
लेकन अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो जय शाह की अगुवाई में हुई एसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान द्वारा एशिया कप 2023 के लिए पेश किए गए हाइब्रिड माॅडल को स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि एशिया कप 2023 इस बार 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप
गौरतलब है कि इस बार का एशिया कप भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे फाॅर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि बार टूर्नामेंट का हिस्सा कुल 6 टीमें होगीं, जिनकी बीच कुल 13 मुकाबले में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में शामिल सभी 6 टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और उसके बाद ग्रुप मैचों के बाद सुपर 4 के बीच सेमिफाइनल और उसके बाद विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक मैच कहां पर किस मैदान पर होंगे इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पाकिस्तान अपने लीग स्टेज के मैच लाहौर में खेल सकता है।
साथ ही आपको बता दें कि इस एशिया कप को हाइब्रिड माॅडल में इसलिए आयोजित करवाया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम सुरक्षा के नजरिए से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है।