Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)
एशिया कप 2023 में अभी तक काफी अच्छे मुकाबले खेले गए हैं। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को जीत दिलाई है।
एशिया कप 2023 में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो भले ही अपनी टीम को जीत ना दिला पाए हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं।
5- दुनिथ वेलालागे
Dunith Wellalage (Image Credit- Twitter)
श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं उन्होंने 42 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। भले ही श्रीलंका इस मैच को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन दुनिथ वेलालागे ने अपने प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता।
एशिया कप 2023 में अभी तक दुनिथ वेलालागे ने चार मुकाबलों में 9 विकेट झटके हैं। वो एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने श्रीलंका के लिए 33 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी भी खेली थी। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि दुनिथ वेलालागे को आने वाले समय में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाएगा।
4- शुभमन गिल
Shubman Gill (Photo Source; Getty Images)
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2023 में भी अभी तक उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।
शुभमन गिल ने अभी तक चार पारियों में 154 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके बाद नेपाल के खिलाफ उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 स्टेज में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। अब फाइनल में भी तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि शुभमन गिल बड़ा स्कोर बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाए।
3- मथीशा पथिराना
Matheesha Pathirana. (Photo Source: Twitter)
युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अभी तक कई लोगों का दिल जीता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यही कहा था कि अगर मथीशा पथिराना को मौका मिलेगा तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। एशिया कप 2023 में अभी तक इस युवा तेज गेंदबाज ने श्रीलंका की ओर से चार मुकाबले में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
मथीशा पथिराना के पास लगातार योर्कर फेंकने की क्षमता है। वो प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने का दम रखते हैं।
2- बाबर आजम
Babar Azam (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय वनडे प्रारूप में नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 178 रन बनाए हैं। नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 151 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
भले ही भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में वो बड़ा स्कोर ना बन पाए हो लेकिन अगर पाकिस्तान टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच जाती है तो वो उस मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ सकते हैं।
बाबर आजम फिलहाल इस बात को लेकर काफी चिंतित होंगे कि नसीम शाह और हरिस रउफ चोटिल है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
1- कुलदीप यादव
Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में काफी अच्छी वापसी की है और पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में 5 विकेट झटके थे और टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ भारत का लो स्कोर मुकाबला भी काफी अच्छा रहा था और उसमें कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किए थे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच पाया है।