Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 16 रनों की बहुमूल्य पारी, कई रिकॉर्ड भी तोड़े

Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए। हालांकि पाकिस्तान इस मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जैसे ही भारतीय टीम की पहली पारी समाप्त हुई वैसे ही बारिश शुरू हो गई और मैच पूरा ना हो सका।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान भी बारिश ने मैच में खलल डाली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज इशान किशन ने 81 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन बनाए। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

जसप्रीत बुमराह के इन 16 रनों की वजह से भारतीय टीम 266 रन के आंकड़े तक पहुंच पाई। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने अपनी इस 16 रन की पारी के दौरान कुछ उपलब्धियां भी हासिल की।

यह रही जसप्रीत बुमराह की उपलब्धि:

16- जसप्रीत बुमराह का यह वनडे में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में 14 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

16- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के यह 16 रन भारतीय बल्लेबाज द्वारा 10 या उससे नीचे बल्लेबाजी क्रम में सर्वाधिक स्कोर है।

1- पाकिस्तान के खिलाफ 10 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह जसप्रीत बुमराह का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उनके अलावा यह उपलब्धि लासिथ मलिंगा ने हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 10 या उससे नीचे बल्लेबाजी क्रम में आकर सिर्फ इन दो खिलाड़ियों ने 16 रन बनाए हैं जो सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

3- जसप्रीत बुमराह ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके जड़े थे। एशिया कप वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 या उससे नीचे बल्लेबाजी क्रम में यह किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक चौके हैं।

1- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने डबल डिजिट का स्कोर बनाया है।

আরো ताजा खबर

“अगली चार टेस्ट पारियों में दो शतक लगाएंगे विराट”- पूर्व चीफ सेलेक्टर ने की भविष्यवाणी

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म के बीच अपना समर्थन दिया है और भविष्यवाणी की है कि...

On This Day: 2017 में रोहित शर्मा के बल्ले से आई थी सुनामी, वह सबसे तेज T20I शतक बनाने वाले बने पहले भारतीय

Rohit Sharma (Photo Source: X)On This Day: 2017 में आज ही के दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रचा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ...

U19 Womens Asia Cup 2024: भारत ने जीता उद्घाटन संस्करण का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को हराया

U19 Womens Asia Cup (Photo Source: X)भारत की अंडर-19 टीम ने गोंगडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में बांग्लादेश...

आकाश चोपड़ा ने चुना इस साल के टॉप 5 T20I गेंदबाज, बुमराह को नहीं दी अपनी लिस्ट में जगह

Aakash Chopra and Jasprit Bumrah. (Image Source: X/BCCI)क्रिकेट एक्सपर्ट और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2024 के टॉप 5 T20I तेज गेंदबाजों की अपनी लिस्ट से भारत के...