Team India (Image Credit- Twitter)
Asia Cup 2023 का आगाज 30 अगस्त को मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत के साथ मुल्तान में होगा। इस टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाना है। इस मैच से पहले Team India ने बेंगलुरु में एक सप्ताह के लंबे शिविर में हिस्सा लिया, और सभी टेस्ट क्लियर किए।
अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप 2023 के लिए 29 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस बीच, Cricbuzz के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को 27 अगस्त को ट्रेनिंग कैंप से छुट्टी दी गई थी, लेकिन श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले 28 अगस्त को एक बार फिर कैंप शुरू किया जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होगी।
Team India 29 अगस्त को होगी श्रीलंका के लिए रवाना, KL Rahul की फिटनेस बनी सिरदर्द
वहीं, KL Rahul की फिटनेस और वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं, ये टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण है। केएल राहुल को कथित तौर पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग संदेह के घेरे में है। सूत्रों के अनुसार, राहुल ने विकेटकीपिंग को लेकर कई अटकलों के बाद ‘कीपिंग’ करना शुरू कर दिया हैं।
यहां पढ़िए: ‘तीन महीने के दर्द ने डरा दिया था’- श्रेयस अय्यर ने एशिया कप 2023 से पहले अपनी वापसी की कहानी बयां की
हालांकि, 31 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की बल्लेबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग करने की उनकी क्षमता पर संदेह बना हुआ है। एशिया कप के लिए टीम के श्रीलंका रवाना होने से एक दिन पहले 28 अगस्त को वह विकेटकीपिंग की अधिक जिम्मेदारियां संभालेंगे। वह शायद एशिया कप के शुरूआती मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन बाद के मैचों में कीपिंग के लिए तैयार होंगे।
यहां देखिए एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा। ट्रेवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन।