Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में चार विकेट झटके और श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
बता दें, श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है क्योंकि मोहम्मद सिराज ने मात्र तीन ओवर के अंदर ही 5 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। मुकाबले का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने इसी ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्सांका को मात्र दो रन पर आउट किया।
इसके बाद इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को आउट किया। सदीरा समरविक्रमा बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। चरिथ असलंका भी अपना खाता नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हो गए। भले ही मोहम्मद सिराज इस ओवर में हैट्रिक ना ले पाए हो लेकिन उन्होंने अपने इसी ओवर में चौथा विकेट झटका। धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर आउट हो गए।
दासुन शनाका का विकेट भी मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया
मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि इसके बाद मोहम्मद सिराज ने इस मैच का 6वां ओवर फेंका और श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका को भी पवेलियन की राह दिखाई। दासुन शनाका भी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और चार गेंदों में 0 पर आउट हो गए।
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपना पांच विकेट हॉल मात्र 15 गेंदों में ही पूरा किया। श्रीलंका ने मात्र 12 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं जिसमें से 5 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके है।