Rohit Sharma and Rohit Paudel. (Image Source: Twitter)
नेपाल क्रिकेट टीम ने पहली बार एशिया कप में जगह बनाई थी, लेकिन वे पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसका अंदाजा सभी को पहले से ही था। हालांकि, नेपाल के कप्तान Rohit Paudel जारी एशिया कप 2023 में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।
आपको बता दें, एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद नेपाल को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका इस टूर्नामेंट से सफर समाप्त हुआ। 4 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ नेपाल की 10 विकेट की हार के बाद कप्तान रोहित पौडेल ने बताया कि उनकी टीम ने भारतीय कप्तान Rohit Sharma और दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के साथ बातचीत की।
Rohit Paudel ने Rohit Sharma और Virat Kohli से मुलाकात
रोहित पौडेल ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बात की और उन्होंने हमें बहुत सारा अनुभव दिया, और यह भविष्य में हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।” नेपाल के कप्तान अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम 30-40 रन और बना लेती, तो वे भारतीय क्रिकेट टीम को चुनौती पेश कर सकते थे।
यहां पढ़िए: कौन हैं Aasif Sheikh? एक क्लिक में जानिए भारत के खिलाफ इतिहास रचने वाले नेपाली क्रिकेटर के बारे में
रोहित पौडेल ने आगे कहा, “मैं अपने प्लेयर्स के प्रदर्शन से खुश हूं, खासकर बैट के साथ। मुझे लगता है कि हमारे ओपनर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मुझे लगता है कि हमें मध्य क्रम में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी करना चाहिए था। मेरे हिसाब से हमारे लिए 260-270 के आस-पास एक अच्छा स्कोर होता। कुल मिलाकर मैं अपने प्लेयर्स के प्रदर्शन से खुश हूं।”
विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहते थे नेपाली गेंदबाज
रोहित आगे कहा वे थोड़े निराश हैं कि उन्हें विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (74*) और शुभमन गिल (67*) आखिरी तक बल्लेबाजी करते रहे। पौडेल ने अंत में कहा रोहित और गिल दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की, और इसका क्रेडिट उन्हें जाता है।