BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup 2023: एशिया कप शुरू होने से पहले वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान ने स्थापित किया ये बड़ा कीर्तिमान 

#image_title

Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बता दें कि कल 26 अगस्त, शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच को 59 रनों से अपने नाम करने बाद, सीरीज को भी पाक टीम ने अपने नाम कर लिया है। तो वहीं इस व्हाइट वाॅश के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे फाॅर्मेट की नंबर वन टीम बन गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खबर लिखे जाने तक 2725 पाॅइंट के साथ 118 है, और वह फिल्हाल वनडे क्रिकेट की नंबर 1 टीम बनी गई है। साथ ही यह पाक टीम को एशिया कप में एक तरह से बूस्ट देने का काम करेगा, क्योंकि एशिया कप इस बार वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए वनडे फाॅर्मेट में ही खेला जा रहा है।

दूसरी ओर, पाक टीम के वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बनने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से चीफ जाका अशरफ ने कहा- यह उपलब्धि हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत, समर्पण, एकता और उनके फोकस को दर्शाती है। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Celebrate our No.1️⃣ position in style! 🤩

Let’s jazz up those Facebook and Twitter covers or brighten up your phone with this wallpaper! 🔥📱

Share the screenshot of your wallpaper below 👇

Download here 👉 https://t.co/NxuOfcnE0I#AFGvPAK #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/CzFuCWRVBH

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2023

अब Asia Cup 2023 जीतने पर होंगी पाक टीम की निगाहें

गौरतलब है कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। तो वहीं टूर्नामेंट में 30 अगस्त को होने वाले पहले मैच में पाकिस्तान का सामना मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल से होने वाला है। दूसरी ओर, 2 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- अगस्त 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Exit mobile version