Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)
आगामी Asia Cup 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान में होने जा रहा है। इस साल भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का आगामी सीजन 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेला जाएगा, और साथ ही यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।
दरअसल, पाकिस्तान आगामी एशिया कप 2023 के चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि फाइनल सहित बाकी नौ मैच श्रीलंका में होंगे। वहीं, इस एशियाई टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहु-प्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
Harbhajan Singh ने चुना अपना एशिया कप स्क्वॉड
आपको बता दें, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के चलते BCCI ने अभी तक अपने एशिया कप स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BCCI रविवार, 20 अगस्त 2023 को एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा कर सकता है।
इस बीच, भारत के पूर्व स्पिनर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता Harbhajan Singh ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए अपनी 15-सदस्यीय भारतीय टीम चुन ली है। पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा और पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को अपने एशिया कप 2023 स्क्वॉड में शामिल किया है।
हरभजन सिंह ने अपनी भारतीय टीम में तीन स्पिनर हैं – रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है। इसके अलावा, उन्होंने हार्दिक पांड्या को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना है। आपको बता दें,क्रिकेट कमेंटेटर ने अपनी टीम में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी है, बल्कि केएल राहुल, जिन्होंने मई 2023 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, को चुना है।
यहां देखिए एशिया कप 2023 के लिए हरभजन सिंह की 15-सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, केएल राहुल।
यहां पढ़िए: एशिया कप से जुड़ी सभी खबरें