Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)
बीसीसीआई (BCCI) ने आज यानी 21 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। फिट होने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। वहीं जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है, जो फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं।
हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को नजरअंदाज किया है। टीम की घोषणा के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
चयनकर्ताओं पर भड़के गौतम गंभीर
एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, चयनकर्ताओं ने अच्छी टीम बनाई है, लेकिन पिच की कंडीशन को देखते हुए भारत को दो रिस्ट स्पिनर्स को टीम में शामिल करना चाहिए था, जो आपको विकेट निकाल कर दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को इस टीम में शामिल किया जा सकता था। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं मोहम्मद शमी को आप प्लेइंग इलेवन से आराम दे सकते हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा पर विचार किया जा सकता है।
गंभीर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, कोई भी खिलाड़ी हो, चाहे इशान हो, सूर्यकुमार या तिलक वर्मा हो। सभी की फॉर्म मायने रखती है। जो खिलाड़ी फॉर्म में है, उसे मौके दिए जाने चाहिए। क्योंकि आपको वर्ल्ड कप फॉर्म जीता सकती है, कोई फ्रंट लाइन खिलाड़ी नहीं।
भारतीय स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए (Team India Squad for Asia Cup 2023)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
संजू सैमसन (बैकअप)
यह भी पढ़ें- तेज गेंदबाजों के बार-बार चोटिल होने पर सुनील गावस्कर ने ये क्या कह दिया?