Pallekele Stadium (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है। भारतीय टीम अब इस मुकाबले को जीतकर टॉप 4 में जगह बनाना चाहेगी। आपको बता दें कि भारत और नेपाल दोनों ही अब तक एक-एक मुकाबले खेल चुके हैं। जहां नेपाल को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था वहीं भारत को भी मैच रद्द होने के बाद एक पॉइंट मिला था।
हालांकि भारत और नेपाल के बीच ये मुकाबला जो श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जा रहा है उसको लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। श्रीलंका के मौसम विभाग की माने तो इस मुकाबले में भी बारिश होने की आशंका है। आपको बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पल्लेकेले में दिन की शुरुआत से ही हल्की बारिश हो सकती है। सुबह 8 बजे बारिश होने की संभावना है। इसके बाद देर रात तक हल्की-हल्की बारिश होती रहेगी। हालांकि दोपहर 2 बजे भी भारी बारिश होने की संभावना है। भारत और नेपाल के बीच ये मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और इसके लिए दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा। लेकिन अगर बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है। ज्यादा बारिश होने पर मैच रद्द भी किया जा सकता है।
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी भारी बारिश
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ था। भारत-पाक मैच से पहले काफी बारिश हुई। हालांकि टॉस के वक्त आसमान साफ हो गया था। जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी तब कई बार बारिश की वजह से खेला रोका गया। लेकिन भारतीय पारी के समाप्त होने के बाद बारिश नहीं रुकी और पाकिस्तानी बल्लेबाज को एक भी गेंद सामना करना का मौका नहीं मिला।
बारिश से होगा भारत को फायदा
वैसे तो भारतीय टीम चाहेगी की वह इस मैच में जीत हासिल करे और सुपर-4 के लिए आसानी से क्वालीफाई करे। अगर मैच के दौरान तेज बारिश होती है तो फिर भी टीम इंडिया को ज्यादा परेशान होने के जरूरत नहीं है। भारत और नेपाल का मैच अगर बारिश के कारण रद्द होता है और दोनों टीमों के हिस्से में एक-एक अंक आएगा फिर टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के सस्ते में आउट होने पर भड़के गौतम गंभीर!