BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम की बढ़ सकती है मुश्किलें, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नसीम शाह हुए चोटिल

Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम की बढ़ सकती है मुश्किलें, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नसीम शाह हुए चोटिल

#image_title

Naseem Shah. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें वनडे विश्व कप से पहले बढ़ सकती है। दरअसल एशिया कप 2023 का सुपर 4 स्टेज शुरू हो गया है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। लेकिन इस मुकाबले में पाक टीम के गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए हैं।

दरअसल छठे ओवर में नसीम शाह अपने कंधे में कुछ परेशानी महसूस करने लगे। जिसके बाद दर्द इतना बढ़ गया कि नसीम बाउंड्री के करीब मैदान पर ही लेट गए। लेकिन जब उन्हें दर्द से राहत नहीं मिली तो फिर उन्हें फिजियो मैदान से बाहर ले गए। हालांकि कुछ देर बाद नसीम को बाउंड्री के करीब बॉलिंग प्रैक्टिस करते देखा गया।

पाकिस्तान टीम के लिए नसीम शाह की चोट बड़ी टेंशन बन सकती है

लेकिन नसीम शाह की चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए नसीम शाह की चोट बड़ी टेंशन बन सकती है क्योंकि उन्हें एशिया कप के सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को भारतीय टीम का सामना करना है।

दरअसल पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद पाकिस्तान-भारत एशिया कप के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगे और इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की।  बांग्लादेश ने 5 ओवर में 31 रन के अंदर ही अपने 2 विकेट खो दिए। बता दें मेहदी हसन मिराज अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं बांग्लादेश ने चोटिल नजमुल हुसैन शांतो की जगह लिटन दास को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। लेकिन लिटन दास को 16 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने फहीम अशरफ की जगह मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया है।

यहां पढ़ें: World Cup 2023: आंकड़ों से पता चलता है क्यों Shardul Thakur हैं टीम इंडिया के लिए बेस्ट ऑलराउंडर

Exit mobile version