Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट है बहुत ही अहम

Asia Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट है बहुत ही अहम

Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)

इस समय एशिया कप 2023 टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सुपर 4 राउंड में अपनी जगह बनाई।

इस टूर्नामेंट में अभी तक बल्लेबाजी में बात की जाए तो बाबर आजम, रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन और चरिथ असलंका ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, रवींद्र जडेजा और शोरीफुल इस्लाम ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए एशिया कप 2023 टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है और इसमें उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

5- मोहम्मद नईम

Mohammad Naim. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और Tanzid Hasan को श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में ओपनिंग करवाई।

अपने टीम के पहले मुकाबले में मोहम्मद नईम अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 23 गेंद में मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद नईम ने 28 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में मेहदी हसन मीराज के साथ पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।

वनडे क्रिकेट में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 6 वनडे मुकाबले में अभी तक सिर्फ 54 रन ही बनाए हैं।

4- दुशान हेमंथा

Dushan Hemantha (Pic Source-Twitter)

श्रीलंकाई टीम के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसारंगा चोटिल होने की वजह से एशिया कप 2023 में भाग नहीं ले पाए हैं। उनकी जगह युवा खिलाड़ी दुशान हेमंथा और दुनिथ वेललेज को स्पिन डिपार्टमेंट में बड़ी भूमिका निभाने को दी गई है।

एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दुशान हेमंथा को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था।

दुशान हेमंथा ने अभी तक दो वनडे मुकाबले खेले हैं। हालांकि अभी तक उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। आने वाले मुकाबले में उन्हें अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करना बेहद जरूरी है।

3- सऊद शकील

Saud Shakeel (Image source: Twitter)

एशिया कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। नेपाल के खिलाफ उन्होंने एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला खेला था जिसमें टीम ने 238 रनों से जीत दर्ज की थी।

भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान टीम में एक और खिलाड़ी भी हैं जिनका नाम है सऊद शकील। सऊद शकील को अभी तक इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है।

बता दें, सऊद शकील ने पाकिस्तान की ओर से अभी तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 76 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शकील ने अर्धशतक भी जड़ा है। अगर इस खिलाड़ी को एशिया कप 2023 में मौका मिलता है तो वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

2- मथीशा पथिराना

Matheesha Pathirana. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स को 2023 का इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनने के लिए मथीशा पथिराना ने भी अहम योगदान दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना यही था कि मथीशा पथिराना श्रीलंका के उबरते हुए गेंदबाज हैं और लंबे समय तक वो टीम की गेंदबाजी लाइनअप को संभालने की क्षमता रखते हैं।

मथीशा पथिराना ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मथीशा पथिराना ने अभी तक एशिया कप 2023 में दो मुकाबलों में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें आने वाले मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

1- सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav. (Image Source: Fancode)

टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का कोई भी जवाब नहीं है। उन्होंने इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए कई मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि वो इस समय ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर है।

हालांकि सूर्यकुमार यादव का वनडे प्रारूप में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। मार्च में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबले की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी की थी। तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

इस साल उन्होंने 10 वनडे मुकाबले में मात्र 127 रन ही बनाए हैं। अभी तक एशिया कप 2023 में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है लेकिन अब सुपर 4 में उनको प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव को अब यहां से अच्छी बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी है।

আরো ताजा खबर

21 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

R Ashwin with wife Prithi. (Image Source: Instagram)1) मुझे याद है कि…अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी ने ‘लव लेटर’ लिखकर मांगा एक वादा, क्या ये बोझ उतरेगा? दिग्गज स्पिनर आर...

Social Media Trends: जाने 21 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए रितिका...

Vijay Hazare Trophy 2024-25: बड़ौदा की टीम में नहीं मिली हार्दिक पांड्या को जगह, यहां जानें बड़ी वजह

Hardik Pandya (Photo Source: X)Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बड़ौदा टीम में शामिल नहीं...

जहीन खान की तरह गेंदबाजी करती हुई आई ये युवा लड़की, सचिन तेंदुलकर भी हुए वीडियो शेयर करने पर मजबूर 

Sushila Meena and Zaheer Khan (Image Credit- Twitter X)सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं रहता। तो वहीं अब एक युवा लड़की की वीडियो काफी तेजी...