BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup में आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी, ओमान के खिलाफ लगाया तूफानी अर्धशतक

Asia Cup में आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी ओमान के खिलाफ लगाया तूफानी अर्धशतक

Asia Cup में आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी ओमान के खिलाफ लगाया तूफानी अर्धशतक

Ayush Badono (Photo Source: X)

ओमान में इस वक्त इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कल (23 अक्टूबर) मुकाबला खेला गया भारत और ओमान के बीच। इस मैच में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने इंडिया ए वर्सेस ओमान ग्रुप बी मैच में ‘घातक फिफ्टी’ ठोकी। बोडनी ने अल अमेरात स्टेडियम में 27 गेंदों में 51 रन बनाए।

इस मुकाबले में बडोनी ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था। बडोनी ने चौके-छक्कों से 36 रन बटोरे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए। उनको अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बडोनी से पहले ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी ‘तूफानी तेवर’ दिखाए। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 15 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन जोड़े।

यहाँ देखे:- साथी खिलाड़ियों के साथ Chill करने निकले Tilak Varma, स्टाइलिश लुक में लग रहे थे काफी Cool

भारत ने ओमान को आसानी से हराया

इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और अनुज रावत (8) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। रावत चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। वहीं अभिषेक ने पांचवें ओवर में अपना विकेट गंवाया। इसके बाद, बडोनी ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ मोर्चा संभाला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की मजबूत पार्टनरशिप की, जो 14वें ओवर में टूटी। आमिर कलीम ने बडोनी की पारी का अंत किया। नेहाल वढेरा (1) सस्ते में आउट हुए। तिलक 30 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। रमनदीप सिंह (4 गेंदों में नाबाद 13) ने विजयी छक्का लगाया।

भारत ने ओमान को करारी शिकस्त देककर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। भारत की 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी। अफगानिस्तान ने लीग चरण में दो मैच जीते और एक गंवाया। अफागनिस्तान को हांगकांग के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। वहीं, तिलक ब्रिगेड ने लीग चरण में अपने तीन मैचों में विजय हासिल की।

Exit mobile version