BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia Cup फिक्स लग रहा है, हर कोई सिर्फ भारत-पाकिस्तान फाइनल चाहता है: श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

#image_title

IND vs PAK (Photo Source: Asian Cricket Council Official Website)

एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। दरअसल इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसके लिए फाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा। हालांकि इस बीच पाक-श्रीलंका मैच के दौरान भी बारिश का खतरा बना हुआ है।

बता दें इससे पहले पाक टीम का मुकाबला भारत से जब हुआ था तब उस दौरान भी बारिश के कारण मुकाबला रिज़र्व डे पर कराया गया था। लेकिन आज (14 September) होने वाले मुकाबले के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चरिथ सेनानायके (Charith Senanayake) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल उनका कहना है कि, रिजर्व डे के लिए अगर सभी टीमें सहमत हों तब ही नियम बदले जा सकते हैं। साथ ही उनका मानना है कि अगर श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो पाकिस्तान को क्वालीफाई करने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि वे नेट रन रेट में काफी पीछे हैं। चरिथ सेनानायके ने कहा कि, टूर्नामेंट से पहले खेल की शर्तें बताई जाती हैं और सभी टीमों को उनसे अवगत कराया जाता है।

नियमों में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकता जब तक कि सभी टीमें इससे सहमत ना हों- चरिथ सेनानायके

उन्होंने आगे कहा कि, इसके बाद नियमों में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकता जब तक कि सभी टीमें इससे सहमत ना हों। नहीं तो फिर यह सही नहीं है। अगर पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। उस स्थिति में, बेहतर रन रेट के आधार पर, श्रीलंका आगे हो जाएगी और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके लिए कोई रिज़र्व डे नहीं है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

Indian Express से बातचीत करते हुए चरिथ सेनानायके ने आगे कहा कि, अगर ऐसा है (PCB एक रिज़र्व डे चाहता है), तो टूर्नामेंट की प्रामाणिकता के बारे में एक बड़ा सवालिया निशान है। ऐसा लगता है कि खेल (ड्रॉ) तय किए गए थे क्योंकि हर कोई भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच चाहता था। आपके पास अलग-अलग बोर्डों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते। लेकिन हर कोई यहां बस पैसे कमाना चाहता है।

यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: मोहम्मद शमी को क्यों किया जा रहा है नजरअंदाज? गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के बयान ने खोले भारतीय क्रिकेट के सारे राज!

Exit mobile version