एशिया कप (Asia Cup) का आगामी संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने इसके लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान को स्क्वॉड की घोषणा अभी करनी है।
इस बार यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में (वनडे प्रारूप) पांच सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर चर्चा करेंगे। तो आइए देखते हैं कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल।
5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट की 21 पारियों में 745 रन बनाए हैं। इस बार एशिया कप में उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी।
4. शोएब मलिक (
Shoaib Malik. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
पाकिस्तान के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक शोएब मलिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने सिर्फ 17 एशिया कप मैचों में 768 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।
3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
Sachin Tendulkar. (Photo by Santosh Harhare/Hindustan Times via Getty Images)
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है। उन्होंने 1990 से 2012 के दौरान टूर्नामेंट के 23 मैचों में हिस्सा लिया और 971 रन बनाए।
2. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)
Kumar Sangakkara. (Photo Source: Twitter)
एशिया कप इतिहास में (वनडे प्रारूप) सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने 23 पारियों में 1075 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है।
1. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
Sanath Jayasuriya. (Photo Source: Twitter)
श्रीलंकाई लीजेंड्स सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए। वह सबसे अधिक एशिया कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।