BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे 

Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे 

#image_title

Virat Kohli ( Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम मशहूर विराट कोहली (Virat kohli) एशिया में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बन गए हैं। गूगल ट्रेंडस की मानें तो कोहली एशिया की कुछ जानी-मानी हस्तियों की लिस्ट में शुमार हो गए है। साथ ही कोहली ने कई बड़ी लोगों को भी लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि जून में कोरियन पाॅप सिंगर BTS V गूगल पर एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति थे। हालांकि, अब किंग कोहली ने इस मामले में BTS V के साथ Jungkook को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही इस रिकाॅर्ड के साथ कोहली ने 2022 के दौरान एशिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बाॅलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ को भी पीछे कर दिया है।

 Virat Kohli अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे

दूसरी ओर आपको विराट कोहली के बारे में बताएं तो वह एशिया कप 2023 के बाद 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। तो वहीं हाल में ही कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेट बने थे।

साथ ही बता दें कि कोहली यह कारनामा सबसे कम पारियों में करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने सिर्फ 267 पारियों में इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था, जिन्हें 13 हजार वनडे रन बनाने के लिए 321 पारियां लगी थी।

तो वहीं हाल में ही खत्म हुए एशिया कप 2023 में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने खेले गए पांच मैचों में 64.50 की औसत व 114.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 129 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद World Cup जीतने के सपने देखने लगे हैं Temba Bavuma!

Exit mobile version