Ravichnadran Ashwin And Mahesh Pithiya (Photo Source: Twitter)
भारत में वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है जो 19 नवंबर तक खेला जाना है। वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एंट्री हुई है। बता दें अक्षर पटेल के बाहर होते ही अश्विन को टीम में जगह मिली है।
वहीं इस बीच अश्विन के आते ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल कंगारू टीम अश्विन की तरह ही अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल करना चाहता है। बता दें आर अश्विन के डुप्लीकेट महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने ऑफर दिया था।
लेकिन पिठिया ने ऑस्ट्रेलिया का यह ऑफर पूरी तरह से ठुकरा दिया। बता दें महेश पिठिया भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान महेश ने ऑस्ट्रेलियाई शिविर में भी काम किया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
यह निश्चित रूप से एक शानदार ऑफर था- महेश पिठिया
वहीं Sportstar पर बातचीत करते हुए महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने कहा कि, यह निश्चित रूप से एक शानदार ऑफर था, लेकिन फिर, मैं अगले महीने से शुरू होने वाले डोमेस्टिक सीज़न के लिए बड़ौदा सेट-अप का भी हिस्सा हूं। इसलिए, मैंने इसके बारे में सोचा, हमारे कोच से भी बात की और उन्हें बताया किया कि इस बार मेरे लिए शिविर में शामिल होना संभव नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि, जैसे ही बीसीसीआई (BCCI) ने अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन की घोषणा की, ठीक उसके बाद मुझे फोन आया। इंटरनेशनल टीमों के साथ काम करना हमेशा बेहतरीन होता है, लेकिन मेरी प्राथमिकता अभी डोमेस्टिक क्रिकेट है। दरअसल मैं बड़ौदा के लिए खेलने के कारण यहां तक आया हूं। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और फिलहाल मुझे लगता है ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं होना चाहिए।
यहां पढ़ें: हैदराबाद में पाकिस्तान टीम ले रही है लजीज खाने के मजे, खाना देख खुशी कंट्रोल नहीं कर पाए खिलाड़ी