Ravichandran Ashwin (Image Credit- Instagram)
Ravichandran Ashwin इन समय बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं, वहीं आज का दिन इस खिलाड़ी के लिए काफी स्पेशल है। जहां आज यानी की 17 सितम्बर को अश्विन अपना जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में स्पिनर की वाइफ ने उनको एक मजेदार पोस्ट के लिए जरिए विश किया है और वो पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
चेन्नई में Ashwin निभाएंगे टीम के लिए अहम भूमिका
19 सितम्बर से टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है, ये टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। दूसरी ओर Ravichandran Ashwin का ये घरेलू मैदान है, ऐसे में अश्विन टीम इंडिया के लिए इस मैच में अहम भूमिका निभाएंगे और जडेजा के साथ मिलकर एक बार फिर से विरोधी बल्लेबाजों का शिकार करेंगे। वैसे अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए कई बार मैच पलटने का काम किया है।
Ashwin के जन्मदिन पर वाइफ ने कर डाला बड़ा खुलासा
*Ashwin के जन्मदिन पर उनकी वाइफ Prithi ने शेयर किया बड़ा ही मजेदार पोस्ट।
*Prithi ने अपने पोस्ट में अश्विन का एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है बच्चों के साथ।
*इन सब के बीच उनके पोस्ट का कैप्शन है काफी ज्यादा फनी, फैन्स को आ रहा है पसंद।
*कैप्शन में लिखा-जन्मदिन मुबारक अश्विन, तुम्हें हमारे बच्चों को परेशान करने में खुशी मिले।
Ashwin की वाइफ का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by 𝒫𝓇𝒾𝓉𝒽𝒾 𝒜𝓈𝒽𝓌𝒾𝓃 (@prithinarayanan)
Team India के सोशल मीडिया पर स्पिनर के लिए पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
वनडे और टी20 में शायद अब ना मिले मौका
भले ही अश्विन को टेस्ट टीम में लगातार जगह मिल रही है, लेकिन अब उनको शायद ही वनडे और टी20 क्रिकेट में मौका मिला। जिसका कारण है उनकी बढ़ती उम्र और टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री। अश्विन ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा था। तो स्पिन गेंदबाज ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था, वो मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा था।