BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: MCC ने पांचवें टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के विवादास्पद रनआउट पर बयान जारी किया 

#image_title

Steve Smith (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल, लंदन में जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक रन-आउट क्लोज काॅल में बाल-बाल बचे हैं। तो वहीं जैसे ही स्टीव स्मिथ को नाॅट आउट थर्ड अंपायर नितिन मेनन द्वारा दिया गया, जिन्हें लगा विकेटकीपर जाॅनी बेयरस्टो ने गेंद पकड़ने से पहले ही बेल्स को गिरा दिया, तो इसको लेकर अब क्रिकेट जगत में विवाद छिड़ गया है।

दूसरी ओर स्टीव स्मिथ के साथ ये रनआउट की घटना उस समय हुई, जब वे 43 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंपायर द्वारा मिलने वाले जीवनदान के बाद उन्होंने 71 रन बनाए और स्मिथ की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए।

MCC ने जारी किया बयान

दूसरी ओर अब इस विवादित रनआउट पर क्रिकेट नियमों के सबसे बड़े सरंक्षक मेरीबलोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने बड़ा बयान जारी किया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ के इस विवादित रनआउट की एक वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर क्लब ने पोस्ट करते हुए लिखा-

हमें नीचे दिए गए वीडियो को लेकर कुछ सवाल प्राप्त हुए हैं। इसको लेकर नियम 29.1 कहता है कि विकेट तब दिया जाता है जब कम से कम एक बेल स्टंप के ऊपर से पूरी तरह से हट जाती है या एक स्टंप जमीन से हट जाता है।

देखें वीडियो

We have received a few questions regarding the decision in the below video.

Law 29.1 states: “The wicket is broken when at least one bail is completely removed from the top of the stumps, or one or more stumps is removed from the ground.” (1/2)#Ashes pic.twitter.com/RyZMgf5ItF

— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) July 28, 2023

दूसरी ओर आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मिले 283 रनों के जबाव में 295 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं और इंग्लैंड पर 12 रनों की बढ़त बना ली है। तो वहीं जब खेल का तीसरा दिन शुरू होगा तो उस समय इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी।

Exit mobile version