BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: ‘Bazball’ अप्रोच को लेकर Geoff Boycott के तीखे शब्द सुन तार-तार हो जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

#image_title

Geoffrey Boycott and Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड की जारी Ashes 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की बैजबॉल अप्रोच की जमकर आलोचना की जा रही है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले ही एजबेस्टन टेस्ट में मिली दो विकेट की हार से घायल है, और अब पूर्व कप्तान Geoff Boycott ने अपने तीखे शब्दों से मेजबान टीम के जख्मों पर नमक छिड़का है। महान क्रिकेट ने कहा बेन स्टोक्स और उनकी टीम अपनी सो-कॉल्ड बैजबॉल अप्रोच में बहक गई थी, और मैच जीतने से ज्यादा मनोरंजन को प्राथमिकता दे रही थी।

‘इंग्लैंड बैजबॉल स्टाइल के झांसे में आकर बहक गया है’

जेफ्री बॉयकॉट ने आगे इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मेजबान टीम के लिए एशेज 2023 जीतना फैंस का मनोरंजन करने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होना चाहिए। हालांकि, पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की दबंग ब्रांड की सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा टीम का मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया को हराकर एशेज जीतना होना चाहिए, ऐसा करते हुए फैंस का खुद-ब-खुद मनोरंजन हो जाएगा।

यहां पढ़िए: इंग्लैंड की हार से नाखुश रिकी पोंटिंग ने टीम के ‘Bazball’ तकनीक पर उठाए सवाल

जेफ्री बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा: “इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा यह है कि वे एशेज को प्रदर्शनी में तब्दील करने की कोशिश कर रहे हैं। इंग्लैंड बैजबॉल स्टाइल के झांसे में आकर बहक गया है, और इस समय उनकी सोच और खेल देखकर लगता है कि उनके लिए जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण फैंस का मनोरंजन करना है। लेकिन इंग्लैंड के फैंस किसी भी चीज से कहीं ज्यादा एक ही चीज चाहते हैं, और वो एशेज जीत है।

एशेज टेस्ट केवल प्रदर्शनी मैच हैं?

तेजी से रन बनाना, खूब चौके-छक्के लगाना बहुत अच्छा है, और देखने में भी बहुत मजा आता है। लेकिन यह केवल तभी अच्छा लगेगा जब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हराकर एशेज जीतेगा। यदि एशेज सीरीज के अंत में ऑस्ट्रेलिया URN लेकर घर लौटता है, तो हम दुखी महसूस करेंगे, भले ही हमारा कितना भी मनोरंजन किया गया हो। अगर इंग्लैंड जीतने के लिए नहीं खेल रहा है, तो ये एशेज टेस्ट के कोई मायने नहीं हैं। वे केवल प्रदर्शनी मैच हैं।

एशेज के टेस्ट मैच मनोरंजन करने और फिर जीतने के बारे में नहीं है। यह पहले जीतने के बारे में है। इंग्लैंड को थोड़े सामान्य ज्ञान और प्रैक्टिकल होने की जरूरत है। उन्हें सकारात्मक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया से बेहतर टीम हैं और अगर वे केवल सामान्य ज्ञान दिखाते, तो आसानी से जीत जाएंगे।”

Exit mobile version