Pat Cummins and Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिटेन में खेले जा रहे Ashes 2023 के दौरान एक और करीबी मुकाबला देखने को मिला, हालांकि इस बार मेजबान टीम ने बाजी मारते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी की।
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर 2023 एशेज सीरीज में वापसी की और इस समय सीरीज 1-2 के अंतर पर है। इस बीच, इस रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने हेडिंग्ले में तीसरे एशेज 2023 टेस्ट में अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की।
यहां पढ़िए: भारतीय फैंस की आलोचना कर बुरे फंसे इंग्लिश कमेंटटेटर्स, सुनील गावस्कर ने लगा दी क्लास
हालांकि, बेन स्टोक्स ने जोर देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की रोमांचक जीत 2-0 से वापस आने और प्रतिष्ठित एशेज सीरीज जीतने की उनकी कोशिश की “सिर्फ शुरुआत” है। स्टार ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि वे शेष दो मैचों में भी अपनी आक्रामक अप्रोच जारी रखेंगे।
हम इस जीत से बहुत खुश हैं: Ben Stokes
ESPNCricinfo के अनुसार, बेन स्टोक्स ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि इसके मायने बहुत है। हम जानते थे कि एशेज जीतने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हमें यह मैच जीतना ही होगा, इसलिए यह हमारे लिए शानदार जीत है।
यह पिछले दो मैचों की तरह ही करीबी और कड़ा मुकाबला था, लेकिन इस बार जीत हमारी हुई है। इस मैच में जीत से हम सच में बहुत खुश हैं, लेकिन यह सिर्फ हमारे एशेज जीतने के उद्देश्य की शुरुआत है। हालांकि, मुझे अब भी लगता है कि हम बेहतर तरीके से सकते थे। लेकिन खेल का नाम ही है लगातार बेहतर होते जाना इसलिए हर चीज का आकलन नतीजे पर किया जाता है।”
यहां पढ़िए: हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास
हम अपनी आक्रामक अप्रोच जारी रखेंगे: Ben Stokes
इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा, “खैर, हम अपनी एशेज सीरीज जीतने की संभावनाओं को जीवित रखने में कामयाब हुए हैं, और अब हम जिस तरह से आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं उसे जारी रखेंगे। मैंने पिछले सप्ताह कहा था कि हम अपनी स्टाइल को नहीं बदलेंगे, क्योंकि उससे हम खुद को मैच विनिंग स्थिति में पाते हैं। हमारी अप्रोच नहीं बदलेगी और हमें मैनचेस्टर में भी इसी के साथ जीत हासिल करनी है।”