Stuart Broad and Ben Stokes (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
लेकिन अब इस पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टुअर्ट ब्राॅड को लेकर बेन स्टोक्स काफी भावुक होते हुए नजर आए हैं। और अपनी इस भावुकता को दिखाने के लिए स्टोक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टुअर्ट ब्राॅड से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है। और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बेन स्टोक्स ने कैप्शन में लिखा- 1 लास्ट डांस। गौरतलब है कि ब्राॅड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में जीत का स्वाद चखा।
देखें बेन स्टोक्स की सोशल मीडिया पर
A post shared by Ben Stokes (@stokesy)
साथ ही आपको बता दें कि अपने 17 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बाद स्टुअर्ट ब्राॅड स्काई स्पोर्ट्स के लिए क्रिकेट कवरेज करते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं अपने रिटायरमेंट को लेकर स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा करते हुए ब्राॅड ने कहा- हां यह सही है कि कल या सोमवार मेरे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा। नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड के लिए इतने बड़े पैमाने पर खेलना, मेरी लिए सौभाग्य की बात रही है।
दूसरी ओर आपको स्टुअर्ट ब्राॅड के बारे में और जानकारी दें तो वह इंग्लैंड की ओर से एशेज सीरीज में सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर हैं। बता दें कि ब्राॅड के नाम कुल 151 एशेज टेस्ट विकेट दर्ज हैं। तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में ब्राॅड ने 167 मैचों में खबर लिखे जाने तक कुल 602 विकेट अपने नाम किए हैं।