BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: ‘शराब… गेंदे दिखाई नहीं दे रही थी’- लॉर्ड्स टेस्ट की घटना को लेकर ये क्या कह रहे हैं Steve Smith!

#image_title

Steve Smith and Jofra Archer. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट 28 जून से आइकोनिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, और इस बड़े मुकाबले से पहले Steve Smith ने लॉर्ड्स की डरावनी यादें ताजा की, जब 2019 सीरीज के दौरान वह जोफ्रा आर्चर के बाउंसर से बुरी तरह घायल होते-होते बचे थे।

आपको बता दें, स्टीव स्मिथ 2019 एशेज के लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के बाउंसर का शिकार होने के बाद मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज का बाउंसर 34-वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्टार की गर्दन पर जा लगा था, जिसके बाद उनका कनकशन परीक्षण किया गया, और वह शेष दूसरे टेस्ट और हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।

वह बहुत मुश्किल दौर था: Steve Smith

अब इस घटना को याद करते हुए स्टीव स्मिथ ने बेलफास्ट टेलीग्राफ के हवाले से कहा, “मैं उस दिन गेंद को उतनी अच्छी तरह से नहीं देख पा रहा था, जितना मैं उस छोर से देखना चाहता था। जोफ्रा आर्चर लगातार 93 से 96 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय शायद विकेट थोड़ा ऊपर-नीचे था, तो वहां बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था।

यहां पढ़िए Ashes 2023 से जुड़ी सभी ताजा खबरें

वह बहुत मुश्किल दौर था, एक बाउंसर मेरी बांह पर लगा, मैं पुल शॉट्स खेलते हुए कुछ बाउंसर्स से बच निकला। लेकिन फिर एक गेंद मेरे सिर के नीचे गर्दन के पास आकर लगी, और मेरे ख्याल से मुझे काफी चोट लगी थी। उस समय मुझे एहसास नहीं हुआ कि मुझे कनकशन हुआ है। मैं मैदान से बाहर आ गया और काफी सारे टेस्ट कराए गए और मैंने सभी टेस्ट क्लियर कर लिए थे।”

‘जोफ्रा ने सच में बहुत तगड़ी गेंदबाजी की थी’

स्मिथ ने अंत में कहा, “मुझे कनकशन का एहसास आधे घंटे बाद हुआ, जब एड्रेनालाईन मेरे सिस्टम से बाहर चला गया और मुझे काफी घबराहट महसूस होने लगी, जिसके बाद शायद मैंने एक दर्जन बियर पी ली थी। ऐसा कुछ देर तक चला। यह एक कठिन दौर था, लेकिन जोफ्रा ने सच में बहुत तगड़ी गेंदबाजी की थी।”

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताजा खबरें

Exit mobile version