BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: लॉर्ड्स ग्राउंड में छाए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, विशेष उद्देश्य का समर्थन करने के लिए पहनी शानदार जर्सी

#image_title

Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)

एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को लाल रंग की कैप पहने हुए देखा गया। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रुथ स्ट्रॉस की याद में ऐसा किया।

इस दिन को ‘Red For Ruth’ नाम दिया गया था जो एंड्रयू स्ट्रॉस और क्रिकेट समुदाय के लिए महत्वपूर्ण अर्थ रखता है। बता दें, रुथ स्ट्रॉस ने अपने पति और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस को उनके शानदार क्रिकेटिंग करियर में काफी सपोर्ट किया। हालांकि 46 साल की उम्र में रुथ स्ट्रॉस का लंग कैंसर (Lung Cancer) से निधन हो गया।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी लाल रंग की कैप पहने हुए हैं और उन्होंने दिवंगत रुथ स्ट्रॉस को श्रद्धांजलि दी।

ये रही वीडियो:

A special day.
A brilliant cause.

Today, @HomeOfCricket turns #RedForRuth ❤️ pic.twitter.com/iaixKap8BJ

— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2023

2019 ✅
2020 ✅
2021 ✅
2022 ✅
2023 ❤️@HomeOfCricket will unite in a sea of red for the fifth year of #RedForRuth

Wear red wherever you are tomorrow and help us support families so they don’t have to face grief alone ❤️

➡️ https://t.co/aOjBRS6tBh pic.twitter.com/ZT8QZWRM5A

— Ruth Strauss Foundation (@RuthStraussFdn) June 28, 2023

अपनी पत्नी के निधन के बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की। फाउंडेशन का उद्देश्य धूम्रपान न करने वाले फेफड़ों के कैंसर से प्रभावित परिवारों के लिए धन जुटाना और बीमारी में अनुसंधान का समर्थन करना है। ‘रेड फॉर रूथ’ की प्रेरणा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा से मिली, जिन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी के सम्मान में जेन मैकग्रा डे नाम से इसी तरह की पहल की शुरुआत की थी।

मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 110 रन की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। डेविड वार्नर ने 88 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों का योगदान दिया। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगे।

Exit mobile version