Ben Stokes. (Image Source: YouTube/Getty Images)
इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर खेले जा रहे जारी Ashes 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें बेहद चिंतनीय स्थिति में डाल दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 जुलाई को इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 43 रनों से मात देकर जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, जो मेजबान टीम की बैजबॉल अप्रोच की करारी मात है। इस बीच, इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज 2023 टेस्ट में हार के बाद बड़ा बयान दिया है।
लगातार दो हार के बावजूद Ben Stokes ने किया बैजबॉल अप्रोच का बचाव
बेन स्टोक्स ने कहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी इसी आक्रामक अप्रोच के माध्यम से अपनी पिछली सीरीजों में लगातार 3-3 मैच जीते थे, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज 2023 में भी ऐसे ही होगा। स्टार ऑलराउंडर ने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड 2-0 से पिछड़ने के बावजूद एशेज 2023 में वापसी करके सीरीज जीत सकता है। स्टोक्स ने भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से एशेज सीरीज जीतेगी।
यहां पढ़िए: क्या इस टीम के साथ हेडिंग्ले टेस्ट जीत पाएगा इंग्लैंड? 15-सदस्यीय टीम का हिस्सा है एक चोटिल प्लेयर
ESPNCricinfo के अनुसार, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक है कि जिस तरह से हम अपना क्रिकेट खेल रहे हैं, उस कारण हम फिलहाल जिस स्थिति में हैं, वहां से हमारे लिए वापसी करने के लिए इससे अधिक उपयुक्त प्रेरणा कुछ और नहीं हो सकती थी। हमें ऑस्ट्रेलिया से ‘Ashes URN’ वापस पाने के लिए ये तीनों मैच जीतने होंगे।”
हम 3-2 से एशेज जीतेंगे: Ben Stokes
इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा,” हम एक ऐसी टीम हैं, जो स्पष्ट रूप से खुद को परिस्थतियों और लोगों की सोच से विपरीत साबित करने के लिए तैयार हैं। अब, ये शेष तीन टेस्ट मैच जीत के लिए हमें पहले से कहीं बेहतर अवसर दे रहे हैं। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी। हमने पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी। हमने दो बार लगातार तीन मैच जीते, इसलिए इस समय हम केवल 2023 एशेज सीरीज 3-2 से जीतने के बारे में सोच रहे हैं।”
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें