Stuart Broad (Image Credit- Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के द ओवल, लंदन में जारी पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट की एक हरकत ने क्रिकेट जगत को एक नई चर्चा करने का विषय दे दिया है। बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच के दौरान ब्राॅड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 81 गेंद खेलकर 9 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की ब्रेक के समय स्टंप पर रखी बेल को बदल दिया।
दूसरी ओर इसके बाद मार्क वुड द्वारा फेंके गए अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन के बल्ले से किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछे गई, जिसे स्लिप में खड़े पूर्व कप्तान जो रूट ने बड़े शानदार तरीके से पकड़ लिया। तो वहीं अब इस मसले पर स्टुअर्ट ब्राॅड का बड़ा बयान सामने आया है। ब्राॅड का कहना है कि उन्होंने बीते समय में ऐसा नाथन लियोन को करते हुए कई बार देखा है।
स्टुअर्ट ब्राॅड ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस स्टंप बेल बदलने की बात को लेकर स्टुअर्ड ब्राॅड ने Mirror.co.uk की एक खबर के अनुसार कहा- मैंने इसके बार में सुना था और मैंने मन बना लिया कि यह ऑस्ट्रेलिया का भाग्य बदल सकती है। मुझे लगता है कि मैंने नाथन लियोन को ऐसा करते हुए देखा है।
ब्राॅड ने आगे कहा- दूसरे दिन के पहले सीजन में हमें कई कैच के मौके मिले, लेकिन हम चूक गए। हमें विकेट लेने की जरूरत थी और मैंने सोचा कि बेल्स में थोड़ा बदलाव करना होगा। लेकिन एक जादुई तरीके से हुआ कि अगली गेंद पर मार्नस (लाबुशेन) रूटी (जो रूट) के हाथों कैच आउट हुआ।
दूसरी ओर आपको पांचवें टेस्ट मैच के बारे में जानकारी दें तो खबर लिखे जाने तक खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 44 ओवर बाद 4 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं, और ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की बढ़त बना ली है।