James Anderson and Ian Bell (Pic Source-Twitter)
एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत आज यानी 19 जुलाई से मैनचेस्टर में हो चुकी है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल ने जेम्स एंडरसन की जमकर प्रशंसा की है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब अनुभवी तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो इस प्रारूप में काफी लंबे समय तक काफी सफल खिलाड़ी रहे हैं।
बता दें, जेम्स एंडरसन को इन दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके तीसरे टेस्ट मुकाबले में ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि चौथे टेस्ट मैच में उनकी टीम में फिर से वापसी हुई है। इयान बेल के मुताबिक जेम्स एंडरसन अपनी बात को साबित करना चाह रहे होंगे और इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है अगर वो इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
इयान बेल के मुताबिक एजबेस्टन और लॉर्ड्स के विकेट पर गेंदबाजों को मदद नहीं मिली थी और इसी वजह से एंडरसन भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। हालांकि उनका मानना है कि मैनचेस्टर में अनुभवी तेज गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
इयान बेल ने डेली स्टार से बात करते हुए कहा कि, ‘ उन्हें किसी को भी कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। जेम्स एंडरसन ने पिछले काफी समय से अपने आपको कई मुकाबलों में साबित किया है और हम सब जानते हैं कि वो कितने धाकड़ खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में एंडरसन अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। पहले दो टेस्ट मुकाबलों में विकेट काफी खराब था और उसमें गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। शायद यही वजह है कि जेम्स एंडरसन इन दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।’
जेम्स एंडरसन चैंपियन है: इयान बेल
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘जेम्स एंडरसन खुद यही चाहेंगे कि इंग्लैंड इस सीरीज को अपने नाम करें लेकिन विकेट में स्विंग भी देखने को मिलना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में एंडरसन काफी घातक साबित हो सकते हैं। वो एक चैंपियन है और वो खुद वहां पर अच्छी गेंदबाजी करने को देख रहे होंगे।
जब आप जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं तो आप सिर्फ उनकी प्रशंसा ही करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।’