Skip to main content

ताजा खबर

एशेज 2023: मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रैफर्ड के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

एशेज 2023: मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रैफर्ड के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

Manchester, Old Trafford (Pic Source-Twitter)

एशेज 2023 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगी। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया एशेज को रिटेन करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर मेजबान इंग्लैंड सीरीज में बराबरी करने को देखेगी।

बता दें, एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। तीसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता। इस मैच में मेजबान की ओर से क्रिस वोक्स और हैरी ब्रूक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की जबकि मार्क वुड ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 59.33 के औसत से 356 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक मौजूद है। ट्रेविस हेड ने अभी तक 266 रन बनाए जबकि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 190 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 27 की औसत से 15 विकेट झटके हैं जबकि मिचेल स्टार्क ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। नाथन लियोन के नाम 9 विकेट हैं।

एशेज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

एशेज में अभी तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 343 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 142 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड ने 109 मैच अपने नाम किए हैं। 92 मुकाबले ड्रॉ में समाप्त हुए है।

मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट रिकॉर्ड और आंकड़े

इस वेन्यू में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों ने अभी तक 83 मुकाबलों में यहां 29.65 के औसत से 1463 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि स्पिनर्स ने 31.28 के औसत से 775 विकेट झटके हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 16 मुकाबले जीते हैं। 35 मैच ड्रॉ में समाप्त हुए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस वेन्यू में 333 रन है। जो भी टीम टॉस जीतती है वो पहले बल्लेबाजी करना चुनती है।

एशेज में इन दोनों टीमों के बीच कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं और कई खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत भी देखने को मिली है। डेविड वॉर्नर और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच की बात की जाए तो अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इंग्लिश तेज गेंदबाज की 803 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 24.92 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। हालांकि इस लड़ाई में ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को 17 बार आउट किया है। स्टीव स्मिथ ने ब्रॉड के खिलाफ 1066 गेंदें खेली है जिसमें उन्होंने 49.63 के औसत से 546 रन बनाए हैं जबकि 11 बार उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक और सबसे कम टोटल:

ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टोटल 729 रन है जबकि सबसे कम 36 रन।

इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टोटल 903 है जबकि सबसे कम टोटल 45 रन है।

আরো ताजा खबर

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल के घर आया नन्हा मेहमान, वाइफ मेहा ने बेटे को दिया जन्म

(Image Credit- Axar Patel/Instagram)भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। उनकी वाइफ मेहा ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात...

VIDEO: “कहां से बुलाऊं”- जब गिल की फीमेल फैन का तोड़ा रोहित शर्मा ने दिल

Fan & Rohit Sharma (Photo Source: X)मंगलवार, 24 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के आउटडोर नेट्स पर ताजा विकेटों पर अपना पहला नेट सेशन किया।...

AUS vs IND: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले आउट साइड ऑफ स्टंप गेंदों पर प्रैक्टिस करते हुए देखे गए विराट कोहली, देखें वीडियो

(Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के अभी तक तीन मैच...

MCG में जमकर बोलेगा विराट कोहली का बल्ला, मैथ्यू हेडन को है पूरा विश्वास, तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान 

Matthew Hayden and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी BGT सीरीज का चौथा बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न...