Stuart Broad (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के रवैए को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंपिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
बता दें, दूसरे टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो काफी अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए थे। कैमरून ग्रीन की एक गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने आराम से छोड़ा। इंग्लिश खिलाड़ी को लगा कि ओवर हो चुका है और वो आराम से क्रीज छोड़कर आगे बढ़ने लगे। इतनी देर में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंका और जॉनी बेयरस्टो रनआउट हो गए। तमाम लोगों को लगा कि एलेक्स कैरी ने ऐसा करके क्रिकेट के नियम का उल्लंघन किया है।
डेली मेल के मुताबिक स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, ‘मैंने पैट कमिंस से बार-बार यह कहा कि यह सब लोग जो आपको लेकर बातें कर रहे हैं उसके पीछे का कारण आपका ही फैसला है। आपके पास मौका था चीजों को सही करने का और अब आप इसी के लिए याद रखे जाएंगे।
मुझे सबसे ज्यादा हैरानी यह हुई कि मैंने जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से यह बात कही तब जब हम लोग लंच के लिए जा रहे थे तब किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने इस चीज पर सवाल नहीं उठाया कि उन्होंने क्या किया है। खास तौर पर तब जब पिछले कुछ सालों में टीम ने ऐसा ही कुछ किया है लेकिन उनके व्यवहार में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। किसी भी एक नहीं है नहीं कहा कि मैं इसको लेकर पक्का नहीं हूं या हमें यह चीज नहीं करनी चाहिए।’
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अभी तक एशेज 2023 में किया है जबरदस्त प्रदर्शन
स्टुअर्ट ब्रॉड के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक दोनों मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने लगातार अपनी टीम के लिए विकेट चटकाए हैं। बचे हुए तीन टेस्ट मुकाबलों में अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज को और भी अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है।
ऐसा इसलिए भी क्योंकि 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड अभी तक 2-0 से पीछे है। आने वाले मुकाबलों में उनको अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू होगा। अगर इंग्लैंड को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें तीसरे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है।