BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एशेज 2023: मार्कस हैरिस का मानना, मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते है डेविड वार्नर

एशेज 2023: मार्कस हैरिस का मानना, मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते है डेविड वार्नर

एशेज 2023: मार्कस हैरिस का मानना, मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते है डेविड वार्नर

david warner

इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। भले ही ऑस्ट्रेलिया इस समय इस सीरीज में आगे है लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय डेविड वार्नर का फॉर्म है।

अभी तक इस शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन एशेज 2023 में इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक इसमें अपनी छाप नहीं छोड़ी है। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी मार्कस हैरिस का मानना है कि डेविड वार्नर मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक मार्कस हैरिस ने कहा कि, ‘अगर आप बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं तब भी अगर आप किसी भी तरीके से टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं तो मुझे लगता है कि आप अपना काम बखूबी से निभा रहे हैं। डेविड फील्डिंग से भी टीम के लिए योगदान दे रहे हैं और इसी वजह से मुझे लगता है कि वो चौथे टेस्ट मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।’

चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमें है तैयार

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि उस्मान ख्वाजा के साथ चौथे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन पर स्टीव स्मिथ ने कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

टेस्ट प्रारूप को हटा दिया जाए तो इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसको लेकर भी इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के दिमाग में काफी चीजें चल रही होगी। वो खुद यही चाहेंगे कि जल्द से जल्द अपनी फॉर्म में वापस आए ताकि टीम की जीत में वो अहम योगदान दे पाए।

Exit mobile version